जम्मू-कश्मीर के बिलावर में रविवार को एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना और स्वास्थ्य की जानकारी ली.
बता दें कि तबीयत बिगड़ने के बाद थोड़ा बेहतर महसूस करने पर खड़गे फिर से मंच पर आए और मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा...', इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त खड़गे भावुक भी नजर आए.
दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब खड़गे लोगों को संबोधित कर रहे थे उस दौरान वो आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए. खड़गे ने भावुक होकर कहा, 'जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.'
भाषण देने के दौरान वो कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे, लेकिन तुरंत ही अपने आप को संभाल लिया. इस दौरान भाजपा सरकार की नीतियों पर उन्होंने जमकर हमला बोला.
खड़गे ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे. अगर वे चाहते तो एक-दो साल के भीतर ऐसा कर लेते. बीजेपी वाले उपराज्यपाल के जरिए रिमोट से चलने वाली सरकार चलाना चाहते थे...
जब तक मोदी को नहीं हटाएँगे ...तब तक मैं ज़िंदा रहूँगा,
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 29, 2024
आपकी बात सुनूँगा... आपके के लिए लड़ूँगा !! pic.twitter.com/M58zGxVNuX
उन्होंने पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया. क्या आप उस व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आए, तो उनसे पूछें कि वे समृद्धि लाए या नहीं...'
40 सीटों पर अंतिम चरण का मतदान
बता दें कि आज जम्मू कश्मीर में तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग के प्रचार का आखिरी दिन था. आखिरी चरण में 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे.