प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 जून को होने वाला तमिलनाडु दौरा स्थगित हो गया है. अब वह गुरुवार को चेन्नई नहीं जाएंगे. यह जानकारी खुद तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने दी है. उन्होंने बताया कि पीएम के कार्यक्रम की अगली तारीख अभी तय नहीं हुई है. बुधवार को पीएम मोदी ने राजगीर में ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया.
'हमें नई तारीख का इंतजार'
तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के अन्नामलाई ने बुधवार को कहा कि पीएम मोदी के 20 जून को चेन्नई आने की उम्मीद थी. लेकिन उस कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया है. हम नई तारीख का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख के रूप में, मैंने हमारे कुछ सदस्यों और नेताओं की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनलों पर अपने ही नेताओं की आलोचना करने का संज्ञान लिया है. यह जानने के लिए कल तक प्रतीक्षा करें कि हम इसे लेकर क्या कार्रवाई कर रहे हैं.'
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने बनारस की क्षेत्रीय भाषा में अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने कहा, 'चुनाव जीतने के बाद हम पहली बार आज बनारस आयल हई काशी के जनता के हमार प्रणाम. काशी के लोगों की वजह से में धन्य हो गया. सूर्य देवता भी थोडल ठंडक बरसाने लग गया मां गंगा देवी ने जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं.'
लोकसभा चुनाव में अन्नामलाई को मिली हार
लोकसभा चुनाव 2024 में कोयंबटूर सीट से अन्नामलाई DMK के गणपति राजकुमार पी से 118068 वोटों से हार गए थे. गणपति को 568200 वोट मिले, जबकि अन्नामलाई को 450132 लोगों ने वोट दिया था. अन्नामलाई बीजेपी के ऐसे चेहरे हैं, जिनपर पार्टी ने बहुत भरोसा जताया था और उन्हें पहली बार टिकट दिया था.
हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में डीएमके तमिलनाडु की 39 सीटों में से 22 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने नौ सीटें जीतीं. राज्य में बीजेपी और एआईएडीएमके दोनों को हार मिली. दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली सौंदर्याराजन को भी भारी हार का सामना करना पड़ा.