scorecardresearch
 

'यह केवल चुनावी फोटो सेशन...', तेजस में पीएम मोदी ने भरी उड़ान तो छिडा़ विवाद, कांग्रेस ने कसा तंज

पीएम मोदी की तेजस में उड़ान भरने की तस्वीरें सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में विवाद भी छिड़ गया. कांग्रेस ने इन तस्वीरों पर  तंज कसा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे चुनावी फोटो सेशन बताया है. उन्होंने कहा कि तेजस को 2011 में यूपीए काल में मंजूरी मिली थी.

Advertisement
X
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी की तेजस उड़ान पर कसा तंज
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी की तेजस उड़ान पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के दौरे के दौरान लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.'

Advertisement

कांग्रेस ने कसा तंज
लेकिन, पीएम मोदी की तेजस में उड़ान भरने की तस्वीरें सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में विवाद भी छिड़ गया. कांग्रेस ने इन तस्वीरों पर  तंज कसा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इसे चुनावी फोटो सेशन बताया है. उन्होंने कहा कि तेजस को 2011 में यूपीए काल में मंजूरी मिली थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'तेजस हमारी स्वदेशी वैज्ञानिक और तकनीकी ताकत व क्षमता की एक और मिसाल है, जो दशकों के मजबूत संकल्प का नतीजा है.

जयराम रमेश ने बताई तेजस की हिस्ट्री
तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा डिजाइन किया गया है. इसे 1984 में स्थापित किया गया था और इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल), भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम किया. हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के डिजाइन को छह साल बाद अंतिम रूप दिया गया. आखिरकार 2011 में परिचालन मंजूरी दी गई. इस सफर में कई अन्य महत्वपूर्ण मील के पत्थर भी हैं.' जयराम रमेश ने आगे यह भी जोड़ा कि, '2014 से पहले की मेहनत को स्वीकार करने में 'चुनावी फोटो खिंचवाने' के उस्ताद का कुछ नहीं जाता, यह स्वीकारोक्ति उनके श्रेय लेने के दावे के लिए जरूरी थे.'

Advertisement

यह शहीदों की शहादत का अपमानः कांग्रेस
कांग्रेस ने कहा कि, राष्ट्र यह देखकर निराश है कि हमारे प्रधानमंत्री हमारे शहीद सैनिकों को सम्मान देने के बजाय अपने फोटोशूट को प्राथमिकता दे रहे हैं. उनके कृत्य उनके बलिदानों के साथ विश्वासघात और उनके परिवारों का अपमान हैं. पूरा बेंगलुरु गमगीन होकर जब शहीद कैप्टन एमवी प्रांजल को आज श्रद्धांजलि दे रहा था. दूसरी तरफ बेंगलुरु में ही उसी वक्त 20 किलोमीटर की दूरी पर प्रधानमंत्री मोदी हंसते हुए तेजस में उड़ान भर रहे थे. लोग नाराज हैं, और सबका मत है कि इस इवेंट को आज प्रधानंमत्री टाल सकते थे.

दयनीय है कांग्रेस की हालतः बीजेपी
उधर, बीजेपी ने इस तंज पर पलटवार किया है. बीजेपी की ओर से कहा गया कि, आज कांग्रेस पार्टी की हालत दयनीय है. कोई कहता है कि राजीव गांधी पायलट थे, कोई तेजस का श्रेय ले रहा है, कोई पूछ रहा है कि पीएम किसकी ओर हाथ हिला रहे हैं. वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि पीएम मोदी रक्षा में आत्मनिर्भरता को महत्व दे रहे हैं और फाइटर जेट पर उड़ान भरने वाले भारत के पहले पीएम बन गए हैं. आम तौर पर यह गर्व की बात होती..
 

Live TV

Advertisement
Advertisement