scorecardresearch
 

यूपी, जम्मू कश्मीर और फिर गुजरात... PM मोदी का 7 दिनों के भीतर तीन राज्यों का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

प्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल के कल्कि धाम का दौरा करेगे. वह 19 फरवरी को सुबह दस बजे कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह 20 फरवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. वह जम्मू कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. 

Advertisement
X
पीएम मोदी
पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेशी दौरे पर हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करने के बाद वह कतर रवाना हो गए थे. लेकिन कतर से स्वदेश लौटने के बाद वह तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और गुजरात के दौरे पर जाएंगे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल के कल्कि धाम का दौरा करेगे. वह 19 फरवरी को सुबह दस बजे कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद वह 20 फरवरी को जम्मू का दौरा करेंगे. वह जम्मू कश्मीर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. 

वह 22 से 25 फरवरी चार दिन तक उत्तर प्रदेश और गुजरात दौरे पर रहेंगे. वह 22 फरवरी को अहमदाबाद, तरभ, नवसारी और काकड़ापार में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रात्रि आराम करेंगे. इसके बाद 23 फवरी को संत गुरु रविदास जयंती के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वह 24 फरवरी को जामनगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. 

पीएम मोदी 25 फरवरी को बेट द्वारका में पूजा अर्चना करेंगे और सिग्नेचर ब्रिज को समर्पित करेंगे. इसके बाद राजकोट एम्स में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद् घाटन करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement