Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. जमशेदपुर में पीएम ने छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया.इस मौके पर पीएम मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी.
प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की.
वंदे भारत ट्रेन का लगातार हो रहा विस्तार
वंदे भारत का लगातार विस्तार हो रहा है और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई ट्रेन सेवाएं जोड़ी जा रही हैं. मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्वदेशी रूप से डिजाइन की इस ट्रेन से लाखों यात्रियों का सफर बेहतर होगी. बता दें कि वंदे भारत ट्रेन एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. रेल मंत्रालय के अनुसार, 15 सितंबर, 2024 तक 54 ट्रेनों (108 सेवाओं) के बेड़े के साथ, वंदे भारत ने कुल मिलाकर लगभग 36,000 यात्राएं पूरी की है और 3.17 करोड़ से अधिक यात्रियों ने इस ट्रेन की सेवा ली है.
गाड़ी संख्या 22500 वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से 06.20 बजे खुलकर 07.00 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.15 बजे सासाराम, 09.25 बजे गया, 10.20 बजे नवादा, 11.30 बजे किउल, 13.15 बजे जसीडीह रुकते हुए 13.40 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 22499 देवधर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस देवघर से 15.15 बजे खुलकर 15.22 बजे जसीडीह, 16.40 बजे किउल, 17.48 बजे नवादा, 19.10 बजे गया, 20.18 बजे सासाराम एवं 21.30 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 22.30 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का रूट, स्टापेज़ और टाइमिंग
यह ट्रेन दिनांक 15 सितंबर 2024 को गया से उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी और दिनांक 18 सितंबर 2024 से गया और हावड़ा के मध्य नियमित परिचालन किया जायेगा. नियमित रूप से चलने के दौरान दिनांक 18 सितंबर 2024 से गाडी संख्या 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन गया और हावड़ा से गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन परिचालित की जायेगी.
गाड़ी संख्या 22303 हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.50 बजे खुलकर 08.28 बजे दुर्गापुर, 08.53 बजे आसनसोल, 09.43 बजे धनबाद, 10.13 बजे पारसनाथ एवं 10.58 बजे कोडरमा रुकते हुए 12.30 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 22304 गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गया से 15.15 बजे खुलकर 16.15 बजे कोडरमा, 17.15 बजे पारसनाथ, 18.00 बजे धनबाद, 18.48 बजे आसनसोल, 19.11 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 21.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
यहां देखें उद्घाटन स्पेशल वंदे भारत का शेड्यूल
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दिनांक 15 सितंबर 2024 को छः वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे. इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वाराणसी और देवघर के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा. दिनांक 15 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 02249 बैधनाथधाम-वाराणसी वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल बैधनाथधाम से 11.00 बजे खुलकर 11.15 बजे जसीडीह, 13.20 बजे किउल, 15.15 बजे नवादा, 16.25 बजे गया, 18.15 बजे सासाराम एवं 19.55 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए 21.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा गया और हावड़ा के मध्य चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ गाड़ी संख्या 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल (Inaugural Special) को भी हरी झंडी दिखाकर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दिनांक 15 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल गया से 11.00 बजे खुलकर 12.05 बजे कोडरमा, 13.25 बजे पारसनाथ, 14.30 बजे धनबाद, 15.40 बजे आसनसोल, 16.25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी.