प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (24 अक्टूबर) को गुजरात में तीन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. पीएम तीनों ही परियोजनाओं का शुभारंभ वर्चुअल तरीके से करेंगे. ये परियोजन स्वास्थ्य, पर्यटन और किसान से जुड़े हैं.
अहमदाबाद स्थित एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल परिसर में कार्यरत यूएन मेहता हार्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट को 470 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरणों और उपचार सुविधा से निर्मित किया गया है. प्रधानमंत्री यहां पर हृदय उपचार की अलग और विशिष्ट व्यवस्था का लोकार्पण करेंगे.
Prime Minister will also inaugurate the Ropeway at Girnar on the occasion: Prime Minister's Office #Gujarat https://t.co/saiF2EkNcP
— ANI (@ANI) October 22, 2020
इसके अलावा प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े गिरनार रोप-वे का उद्घाटन भी करेंगे. गिरनार की चोटी पर स्थित भगवान दत्तात्रेय के दर्शन के लिए 10 हजार से अधिक सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता था. इस रोप-वे के जरिए तीर्थयात्रियों, बुजुर्गों और को रोप-वे के जरिए सीधे चोटी तक पहुंचने में आसानी रहेगी.
देखें: आजतक LIVE TV
पीएम मोदी राज्य में किसानों को सिंचाई के लिए दिन में बिजली आपूर्ति करने वाली किसान सर्वोदय योजना का शुभारंभ करेंगे. इससे राज्य के किसानों की बरसों पुरानी मांग पूरी होगी.