प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार के दिन भारत-बांग्लादेश के रिश्तों को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाले 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करने जा रहे हैं. ये सेतु त्रिपुरा राज्य की फेनी नदी पर बना है. फेनी, त्रिपुरा और बांग्लादेश के बीच बहने वाली एक नदी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मार्च, 2021 को दोपहर करीब 12 बजे एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे. पीएमओ की वेबसाइट के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा राज्य में कुछ इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.
मैत्री सेतु दोनों देशों के बीच मजबूत होते संबंधों को प्रर्दशित करता है. इसका निर्माण नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया है, जिसकी कीमत करीब 133 करोड़ आई है. 1.9 किमी लंबा ये ब्रिज भारत में त्रिपुरा राज्य के सबरूम (Sabroom) को बांग्लादेश के रामगढ़ को जोड़ता है. ये पुल दोनों देशों के बीच के व्यापारिक संबंधों और लोगों के आवागमन को सरल करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है.
इस पुल के निर्माण के साथ ही त्रिपुरा 'नॉर्थ ईस्ट का गेटवे' बनने की ओर है, इससे त्रिपुरा बांग्लादेश के चटगांव बंदरगाह से कनेक्ट हो जाएगा. जो सबरूम से मात्र 80 किमी दूरी पर स्थित है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान सबरूम पर एक इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट के निर्माण के लिए भी शिलान्यास करेंगे. जिससे बांग्लादेश और भारत के बीच सामानों और यात्रियों के आवागमन में और सहजता होगी. इससे नॉर्थ ईस्ट के सामानों के लिए नए बाजार खुलेंगे. इस प्रोजेक्ट की कीमत करीब 232 करोड़ रुपए अनुमानित है. इसका निर्माण लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किया जाएगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी उनाकोटी जिला को खोवाई जिले से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 208 के निर्माण के लिए शिलान्यास करेंगे. इससे एनएच-44 के लिए भी एक वैकल्पिक रास्ता प्राप्त होगा. 80 किमी लंबे नेशनल हाइवे-208 प्रोजेक्ट को नेशनल हाइवे एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के द्वारा तैयार किया जाएगा. इसकी कीमत करीब 1078 करोड़ रुपए आने वाली है.