प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अगस्त को गुजरात में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए राज्य में एक जन भागीदारी कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और डिप्टी सीएम भी शामिल होंगे.
क्या है प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना?
PMGKAY खाद्य सुरक्षा कल्याण योजना है. यह योजना कोरोना काल में आर्थिक प्रभाव को कम करने के लिए सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी. इस योजना के तहत परिवारों को 5 किलो अनाज प्रति सदस्य दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को मिल रही है.
पिछले साल शुरू हुई थी योजना
पिछले साल मार्च में केंद्र सरकार ने महामारी के प्रकोप को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. इसी दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया गया था. इसके तहत राशनकार्ड धारकों को अप्रैल से जून तक राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के नाम के आधार पर 5 किलो अनाज (गेहूं/चावल) और एक परिवार को एक किलो दाल देने की घोषणा की थी. इस अनाज को राशन कार्ड पर मिलने वाले कोटे से अलग रखा गया. इस योजना के तहत 80 करोड़ देशवासियों को नवंबर 2021 तक हर महीने पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है.