scorecardresearch
 

कोरोना पर आज PM मोदी खुद संभालेंगे कमान, ऑक्सीजन सप्लाई की करेंगे समीक्षा, CM से भी करेंगे बात

मोदी आज सुबह 9 बजे कोरोना के ऊपर एक इंटरनल मीटिंग लेंगे. इसके बाद 10 बजे वे कोरोना से अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना की स्थिति पर मीटिंग लेंगे. इसके बाद वे 12:30 मिनट पर देश के बड़े-बड़े ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मीटिंग लेंगे.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
PM नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्रियों से करेंगे कोरोना पर चर्चा
  • बड़े ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ भी करेंगे बैठक
  • शाम 5 बजे बंगाल के वोटरों को वर्चुअली करेंगे संबोधित

देश में कोरोना महामारी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं बची, बिस्तर नहीं बचे, इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे आज कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थितियों पर मीटिंग लेंगे. मिली जानकारी के अनुसार मोदी शुक्रवार के दिन सुबह 9 बजे कोरोना के ऊपर एक इंटरनल मीटिंग लेंगे.

Advertisement

इसके बाद दस बजे वे कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना की स्थिति पर मीटिंग करेंगे. इसके बाद वे 12:30 मिनट पर देश के बड़े-बड़े ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे और ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर बात करेंगे.  

गुरुवार के दिन भी PM मोदी ने कोरोना पर तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग ली थी. जिसमें अधिकारियों ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर उन्हें जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से ऑक्सीजन क्षमता बढ़ाने और उसके वितरण में तेजी करने के लिए कहा.

मिली जानकारी के अनुसार बीस राज्यों द्वारा 6,785 MT लिक्विड ऑक्सीजन की डिमांड की जा रही है, केंद्र सरकार द्वारा 21 अप्रैल से इन राज्यों के लिए 6,822 मीट्रिक टन प्रतिदिन के हिसाब से ऑक्सीजन आवंटित की जा रही है. प्रधानमंत्री को अधिकारियों ने सूचित किया कि किस प्रकार बीते दिनों में ऑक्सीजन की उपलब्धता 3,300 मीट्रिक टन/ प्रतिदिन बढ़ाई गई है जिसमें पब्लिक-प्राइवेट स्टील प्लांट्स, इंडस्ट्री और ऑक्सीजन उत्पादकों का योगदान है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अधिकारियों से ऑक्सीजन के त्वरित परिवहन पर जोर दिया और रेलवे के उपयोग पर भी बात की. क्रायोजेनिक इंजनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं.  

इधर बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि पहले प्रधानमंत्री बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करने जा रहे थे लेकिन कोरोना पर मीटिंग लेने के कारण प्रधानमंत्री ने उन रैलियों में शामिल होने से मना कर दिया है. लेकिन प्रधानमंत्री इन चारों जगहों को एक साथ वर्चुअली संबोधित करने के लिए तैयार हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी शाम 5 बजे बंगाल के वोटरों, खासकर मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता की जनता को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement