scorecardresearch
 

कार्ड लगाकर खोला गेट, प्लेटफॉर्म पर किया मेट्रो का इंतजार... PM मोदी ने कुछ इस तरह की मेट्रो की सवारी

PM नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने आवास के समीप बने लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से मेट्रो में विश्वविद्यालय स्टेशन के लिए सवार हुए. किसी काम मुसाफिर की तरह ही प्रधानमंत्री सीढ़ियों से उतरकर अंडरग्राउंड स्टेशन पहुंचे और फिर अपनी जेब से एक्सेस कार्ड निकालकर इंट्रेंस ऑटोमेटिक गेट पर लगाया और प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एंट्री ली.  

Advertisement
X
मेट्रो में सवार होकर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे PM मोदी.
मेट्रो में सवार होकर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे PM मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में मेट्रो में बैठकर सफर किया. पीएम मोदी अपने आवास के नजदीक बने लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए. किसी आम मुसाफिर की तरह ही सीढ़ियों से उतरकर प्रधानमंत्री अंडरग्राउंड स्टेशन पहुंचे और फिर अपनी जेब से एक्सेस कार्ड निकालकर इंट्रेंस ऑटोमेटिक गेट पर लगाया और प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एंट्री ली.  

Advertisement

लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री ने कुछ मिनट मेट्रो के आने का इंतजार किया. फिर ट्रेन के पिछले कोच में बैठकर दिल्ली विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन तक का सफर तय किया. इस दौरान उनके साथ कुछ एसपीजी गार्ड्स भी थे.  

27 मिनट के इस सफर के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से बातचीत करते देखा गया. PM मोदी ने एक ट्वीट में भी कहा, दिल्ली मेट्रो से दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के लिए जाते समय युवाओं को अपने सह-यात्री के रूप में पाकर खुश हूं. 

बता दें कि PM मोदी ने कार्यक्रम के दौरान दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय कंप्‍यूटर सेंटर, प्रौद्योगिकी संकाय भवन और अकादमिक ब्‍लॉक की आधारशिला रखी. ये भवन विश्‍वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनाए जाएंगे. देखें Video:-

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह ऐसे समय में हो रहा है जब भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. पुराने और नए पूर्व छात्रों की सभा को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह आपस में जुड़ने का एक अवसर है. इन सौ वर्षों में डीयू ने अगर अपनी भावनाओं को जीवित रखा है, तो अपने मूल्यों को भी जीवंत रखा है.  

Advertisement

उन्होंने टिप्पणी की कि दिल्ली विश्वविद्यालय सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं बल्कि एक आंदोलन है. प्रधानमंत्री ने शताब्दी समारोह पर हर छात्र, शिक्षक और दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े लोगों को बधाई दी. 

Advertisement
Advertisement