scorecardresearch
 

जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन 'पीस फॉर्मूले' पर भारत की मांगी मदद, पीएम मोदी से फोन पर की बात

पीएम मोदी ने जेलेंस्की से अपील की है कि यूक्रेन प्रशासन भारतीय छात्रों की शिक्षा की व्यवस्था करे, जो युद्ध की शुरुआत में लौट आए थे. पीएम मोदी ने यूक्रेन में मानवीय मदद जारी रखने का भी भरोसा दिलाया. बातचीत के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के मुद्दे पर भी चर्चा की. 

Advertisement
X
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फोन पर की बात (फाइल फोटो)
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फोन पर की बात (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने सोमवार को फोन पर बात की. इस दौरान जेलेंस्की ने 'शांति फार्मूले' को लागू करने के लिए भारत का समर्थन मांगा. जेलेंस्की ने कहा, G20 में भारत की सफल अध्यक्षता के लिए पीएम मोदी को शुभकामनाएं दीं. 

Advertisement

वहीं, पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को तत्काल खत्म करने की अपील की. आधिकारिक बयान के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्षों को अपने मतभेदों का स्थायी समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीति पर वापस लौटना चाहिए. इस दौरान पीएम ने जेलेंस्की के शांति प्रयासों में भारत के समर्थन की बात कही. उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में दावा किया था कि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए रूस बातचीत को तैयार है.

जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा, मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बात की और G-20 की सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति फार्मूले की घोषणा की और अब मैं इसे लागू करने में भारत की भागीदारी की उम्मीद करता हूं. मैंने मानवीय सहायता और संयुक्त राष्ट्र में समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया.''

Advertisement

जेलेंस्की ने शांति फॉर्मूले पर मांगा समर्थन

जेलेंस्की ने कहा, मैंने भारत से अपने शांति फॉर्मूले पर भी समर्थन मांगा.'' जेलेंस्की ने बाली में हुई G20 समिट में वर्चुअल संबोधन के दौरान 10 पॉइंट का 'शांति फॉर्मूला' सबके सामने रखा था. इसमें उन्होंने युद्ध अपराधों के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा देना, यूक्रेन से रूसी सैनिकों की वापसी और देश की क्षेत्रीय अखंडता को बहाल करने की बात रखी थी. इतना ही नहीं उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा और परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की थी. 

पीएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने अपील की है कि यूक्रेन प्रशासन भारतीय छात्रों की शिक्षा की व्यवस्था करे, जो युद्ध की शुरुआत में लौट आए थे. पीएम मोदी ने यूक्रेन में मानवीय मदद जारी रखने का भी भरोसा दिलाया. बातचीत के दौरान दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के मुद्दे पर भी चर्चा की. 

इससे पहले 16 दिसंबर को पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने पुतिन से यूक्रेन मुद्दे को बातचीत और कूटनीति के आधार पर सुलझाने की सलाह दी थी. पीएम मोदी और पुतिन के बीच 16 सितंबर को उज़्बेकिस्तान के समरकंद में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि आज का समय युद्ध का नहीं है. उन्होंने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील भी की थी. 
 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement