प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी अमेरिकी दौरे को लेकर दोनों देशों में उत्साह बना हुआ है. इस बीच अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई उम्मीदें जताई है. उन्होंने कहा कि वह जब भारत आए थे तो वहां की संस्कृति से रूबरू हुए थे. उम्मीद है कि पीएम मोदी भी अमेरिकी संस्कृति और धरोहरों से जुड़ेंगे.
बॉब ने कहा कि अमेरिका में आपका स्वागत है पीएम मोदी. प्रधानमंत्री मोदी का यह अमेरिकी राजनयिक दौरा भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण है. भारत की मेरी यात्रा के दौरान मैंने कई नेताओं, सरकारी अधिकारियों और सैन्यकर्मियों से मुलाकात की थी. भारत के इतिहास, संस्कृति और विभिन्नता को करीब से जुड़ने का अवसर मिला था. अब ऐसी ही उम्मीद पीएम मोदी से है.
उन्होंने कहा कि मैंने भारत की सबसे बड़ी मस्जिद देखी. मैंने दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर भी देखा. मैंने गोल्डन टेंपल में एक दिन बिताया और मैंने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का जश्न भी मनाया. मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के पास भी अपने दौरे के दौरान अमेरिकी की संस्कृति और समृद्धि से जुड़ने का अवसर होगा. मैं उनके अमेरिकी दौरे के सफल होने की कामना करता हूं. भारत और अमेरिका के संबंध बहुत महत्वपूर्ण है. जय हिंद और अमेरिका की जय हो.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून तक अमेरिका दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की ये राजकीय यात्रा भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक निर्णायक क्षण बनने जा रहा है. पीएम मोदी अमेरिका पहुचते ही न्यूयॉर्क में 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वाशिंगटन में उनका आधिकारिक दौरा शुरू होगा. 23 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे एक ऐसा रिकॉर्ड बनाएंगे जिससे उनका नाम ब्रिटेन के पूर्व पीएम विस्टन चर्चिल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के साथ जुड़ जाएगा.
अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री 21 जून को ही न्यूयॉर्क से वाशिंगटन जाएंगे. वाशिंगटन में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भव्य और व्यापक तैयारियां की गई है. 21 जून की रात को प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी जिल के द्वारा उनके यहां डिनर पर आमंत्रित हैं. ये डिनर बेहद निजी होगा.
पीएम मोदी के सम्मान में 22 जून की रात को अमेरिकी राष्ट्रपति हाउस के सामने साउथ लॉन्स में भव्य स्टेट डिनर देंगे. 23 जून को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पीएम मोदी के लिए लंच देंगी. ये लंच स्टेट डिपार्टमेंट के फॉगी बॉटम मुख्यालय में दिया जाएगा. 23 जून को ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे.