scorecardresearch
 

5000 नौकरियों के लिए 2 अरब डॉलर होंगे खर्च... अमेरिकी कंपनी के निवेश पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर रवाने होने से पहले अमेरिका की कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजीज ने गुजरात में 2.75 अरब डॉलर के कुल निवेश का ऐलान किया था. 

Advertisement
X
सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत

अमेरिका की चिप मैन्युफैक्चर कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजीज (Micron Technologies) ने कुछ समय पहले गुजरात में निवेश का ऐलान किया था. इसे माइक्रोन का भारत में पहला निवेश बताया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस निवेश पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर रवाने होने से पहले अमेरिका की कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजीज ने गुजरात में 2.75 अरब डॉलर के कुल निवेश का ऐलान किया था. 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि माइक्रोन कंप्यूटर चिप मैन्युफैक्चर नहीं करती बल्कि उन्हें असेंबल करती हैं. इन 2.75 अरब डॉलर के निवेश में से 50 फीसदी केंद्र सरकार जबकि 20 फीसदी गुजरात सरकार की ओर से होगा. इसका मतलब है कि माइक्रोन 2.75 अरब डॉलर में से सिर्फ 82.5 करोड़ डॉलर निवेश करेगी. इस तरह कुल निवेश में से 70 फीसदी (लगभग दो अरब डॉलर) निवेश का भार करदाताओं पर पड़ेगा. इससे 5000 नौकरियों का सृजन होगा. इस तरह हम 5000 नौकरियों के लिए लगभग दो अरब डॉलर का निवेश कर रहे हैं. मतलब है कि हर नौकरी पर चार लाख डॉलर यानी हर नौकरी पर 3.2 करोड़ रुपये का खर्च. क्या अर्थशास्त्र में इसका कुछ मतलब है?

Advertisement

बता दें क अमेरिकी कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने गुजरात में नया सेमीकंडक्टर चिप प्लांट लगाने का ऐलान किया था. यह निवेश 2.75 अरब डॉलर का बताया गया था. इस प्लांट को केंद्र की एटीएमपी योजना के तहत मंजूरी दी गई है. 
 

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से इन 6 क्षेत्रों में उछाल, जानें...

Advertisement
Advertisement