भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत और अमेरिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूएस ट्रिप की तैयारी की जा रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरे से 'इंडिया-यूएस व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी' को और गहरा किया जा सकेगा. हालांकि, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यात्रा की सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है.
सरकार ने यह ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलीफोन पर बातचीत की थी. यह बातचीत ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पहली बार हुई थी.
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की.
PM ने की थी ट्रंप की तारीफ
27 जनवरी को ट्रंप से बात करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा था, "अपने खास दोस्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई. उन्हें उनके दूसरे ऐतिहासिक कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए हमेशा तैयार हैं. हम अपने लोगों के अच्छे के लिए और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे."
प्रधानमंत्री ने इससे पहले 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप से बात की थी. बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें एक शानदार व्यक्ति बताया था और कहा था कि पूरी दुनिया उनसे प्यार करती है.
यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन प्लेन-हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे को लेकर किस पर भड़के ट्रंप? दुनिया आजतक में देखें
सूत्रों ने बताया कि ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और वह प्रधानमंत्री मोदी और भारत को सच्चा दोस्त मानते हैं. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई. डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.