scorecardresearch
 

मून से मंगल तक साझेदारी, बोइंग से लेकर नासा की ट्रेनिंग, PM मोदी के दौरे की ये उपलब्धियां बदलेगी भारत की तस्वीर

वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में पीएम मोदी ने अप्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने अमेरिकी दौरे की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने ने कहा कि 'भारत और अमेरिका के परस्पर रिश्तों की एक नई और गौरवशाली यात्रा की शुरुआत हुई है. आज दुनिया, दो महान लोकतंत्रों की साझेदारी को और सशक्त होते देख रही है.

Advertisement
X
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में कई अहम समझौते हुए हैं
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में कई अहम समझौते हुए हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका का राजकीय दौरा भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह समाप्त हो गया. इससे ठीक पहले पीएम मोदी ने अमेरिका में प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम को संबोधित किया. वॉशिंगटन के रोनाल्ड रीगन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, यहां आज मिनी इंडिया दिख रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने वो उपलब्धियां भी सामने रखीं, जो इस तीन दिवसीय राजकीय दौरे से हासिल हुई हैं. 

Advertisement

ये उपलब्धियां हुईं हासिल
पीएम मोदी ने एलानिया अंदाज में कहा कि, अब ये निर्णय लिया गया है कि H-1B VISA को RENEW करने के लिए आपको अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अमेरिका में रहते हुए ही अब ये VISA RENEW हो जाएगा. भारत इस साल SEATTLE में एक नया वाणिज्य दूतावास (CONSULATE) खोलने जा रहा है. गूगल भारत में अपना ग्लोबल फिनटेक सेंटर भी खोलने जा रहा है. इसके अलावा, बोइंग ने भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है.

पीएम मोदी की इन घोषणाओं और उपलब्धियों से मौके मौजूद जन समुदाय ने हर्ष जताया और कई लोग भावुक होते भी दिखे. पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा, 'ये वो भारत है, जिसे अपना रास्ता पता है, दिशा पता है. ये वो भारत है, जिसे अपने निर्णयों, अपने संकल्पों पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. ये वो भारत है, जो अपने पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदल रहा है. भारत का सामर्थ्य आज पूरे विश्व के विकास को दिशा दे रहा है.'

Advertisement

अमेरिका में दिखा 'श्रेष्ठ भारत'
रोनाल्ड रीगन सेंटर में पीएम मोदी ने अपने तीन दिवसीय राजकीय दौरे की उपलब्धियां लोगों के सामने रखीं. उन्होंने ने कहा कि 'भारत और अमेरिका के परस्पर रिश्तों की एक नई और गौरवशाली यात्रा की शुरुआत हुई है. ये नई यात्रा - GLOBAL STRATEGIC ISSUES पर हमारे CONVERGENCE की है. ये नई यात्रा MAKE IN INDIA, MAKE FOR THE WORLD को लेकर हमारे CO-OPERATION की है. आप लोगों ने इस हॉल में भारत का फुल मैप बना दिया है. आप यहां दूर-दूर से आए हैं. ऐसा लग रहा है जैसे 'मिनी इंडिया' उमड़ आया है. अमेरिका में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत, मदर ऑफ डेमोक्रेसी (Mother of Democracy) है और अमेरिका, आधुनिक लोकतंत्र का चैंपियन है. आज दुनिया, दो महान लोकतंत्रों की साझेदारी को और सशक्त होते देख रही है. अमेरिका हमारा सबसे बड़ा  trading partner है और export destination है. आज जो नया भारत हमारे सामने है, उसमें वो आत्मविश्वास लौट आया है. ये वो भारत है, जिसे अपना रास्ता पता है, दिशा पता है. ये वो भारत है, जिसे अपने निर्णयों, अपने संकल्पों पर कोई कंफ्यूजन नहीं है. ये वो भारत है, जो अपने पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदल रहा है. भारत का सामर्थ्य आज पूरे विश्व के विकास को दिशा दे रहा है.

Advertisement

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का फुल कवरेज यहां देखें 

भारत की प्रगति का कारण, इसका आत्मविश्वासः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है- भारत का आत्मविश्वास, भारत के लोगों का आत्मविश्वास. सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने ये आत्मविश्वास हमसे छीन लिया था. अब ये निर्णय लिया गया है कि H-1B VISA को RENEW करने के लिए आपको अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अमेरिका में रहते हुए ही अब ये VISA RENEW हो जाएगा. भारत इस साल SEATTLE में एक नया वाणिज्य दूतावास (CONSULATE) खोलने जा रहा है. इसके अलावा भी अमेरिका के 2 और शहरों में भारतीय CONSULATE खोले जाएंगे. अब अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए CONSULATE खुलने जा रहे हैं.

भावुक हुए अप्रवासी भारतीय
गूगल भारत में अपना ग्लोबल फिनटेक सेंटर भी खोलने जा रहा है. इसके अलावा, बोइंग ने भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है. इन सभी समझौतों और घोषणाओं से नौकरियां पैदा होंगी और उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा. मेरी यात्रा के दौरान कई बड़ी कंपनियों ने भारत में निवेश करने की घोषणा की. माइक्रोन कंपनी का सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 2.5 अरब डॉलर का निवेश भारत को दुनिया की सेमीकंडक्टर श्रृंखला से जोड़ेगा. दोनों देश बेहतर भविष्य के लिए मजबूत कदम उठा रहे हैं. जनरल इलेक्ट्रिक का लड़ाकू विमानों के इंजन बनाने का फैसला भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. मोदी की घोषणाएं सुनकर अप्रवासी भारतीयों को भावुक देखा गया.

Advertisement

राजकीय दौरे की उपलब्धियां, जो नजर आएंगी

- अमेरिका 100 से ज्यादा कलाकृतियां लौटाएगा
- GE का भारत में लड़ाकू विमान का इंजन बनाया जाएगा.
- गूगल भारत में ग्लोबल सेंटर खोलेगा.
- बोइंग भारत में बड़ा निवेश करेगा.
- माइक्रॉन भारत में सेमीकंडक्टर बनाएगा.

- नासा भारतीय एस्ट्रोनॉट को एडवांस ट्रेनिंग देगी
- अमेरिका के दो शहरों में वाणिज्यिक दूतावास खोले जाएंगे.
- अमेरिका भी भारत के अहमदाबाद और बेंगलुरु में कॉन्सुलेट खोलेगा.
- मून से मंगल तक जुड़ेगा भारत

- मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा
- H1B वीजा रिन्यू करने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना होगा. अमेरिका में ही H1B वीजा रिन्यू हो जाएगा.
-  L कैटेगिरी वीजा के लिए यही व्यवस्था हो सकती है. 
- गूगल एआई सेंटर 100 से ज्यादा भाषाओं में काम करेगा.

 

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से इन 6 क्षेत्रों में उछाल, जानें...

Advertisement
Advertisement