प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर गुजरात दौरे पर हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी 25 फरवरी को गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम अपने गृह राज्य को कई योजनाओं और निर्माणकार्यों की सौगात देंगे. इनमें जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर जिलों में 4153 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन शामिल है. इसके साथ ही द्वारका और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी राजकोट में एम्स का भी उद्घाटन करेंगे. ये राज्य के लिए एक बड़ी योजना साबित होगी. अपने गुजरात दौरे के लिए पीएम मोदी शनिवार रात ही राज्य में पहुंच जाएंगे.
पीएम मोदी के गुजरात दौरे में क्या कुछ शामिल रहेगा, जानिए schedule
1. 24 फरवरी की रात पीएम मोदी गुजरात पहुंचेंगे.
2. रात को जामनगर रुकेंगे, जहां उनका स्वागत होगा.
3. 25 फरवरी, रविवार को सुबह बेट द्वारका मे दर्शन करेंगे पीएम मोदी.
4. द्वारका और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करेंगे
5. उसके बाद जगत मंदिर द्वारकाधीश मंदिर मे दर्शन-पूजा करेंगे
6. दोपहर मे जनसभा को संबोधित करते हुए 4 हजार करोड़ के विकास कार्यो की भेट देंगे
7. जामनगर, देवभूमि द्वारका और पोरबंदर जिलों में 4153 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे.
8. सभा के बाद पीएम मोदी राजकोट पहुंचेंगे, जहां 48 हजार करोड़ के विकास कार्यो की सौगात देंगे. 6300 करोड़ रुपए से अधिक के खर्च से राजकोट एम्स सहित 5 नए एम्स का लोकार्पण होगा.
9. राजकोट मे जनसभा को संबोधन के बाद देर रात पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
गुजरात को मिलेगी अत्याधुनिक एम्स की सौगात
राजकोट एम्स के उद्घाटन के साथ ही गुजरात को पहले अत्याधुनिक एम्स की सौगात मिलेगी, जिसमें टावर ए और बी हॉस्पिटल ब्लॉक में 250 बेड की क्षमता वाली आंतरिक रोगी विभाग (आईपीडी) सेवाएं, 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले डायनिंग हॉल के साथ पूर्वस्नातक बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, 66 केवी कंट्रोल ग्रिड सबस्टेशन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और 14 विभागों के अंतर्गत बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल हैं. राजकोट एम्स में अब तक 1 लाख 44 हजार मरीजों ने बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाओं का लाभ उठाया है.