scorecardresearch
 

PM मोदी vs राहुल गांधी... सोशल मीडिया पर कौन ज्यादा पॉपुलर? कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी बहस

कांग्रेस और बीजेपी में एक नई जंग छिड़ गई है. इस बार ये जंग कुछ अलग है. कारण, दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर उनके नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को लेकर बहस जारी है. दोनों पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी और राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर बहस
पीएम मोदी और राहुल गांधी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को लेकर बहस

2024 के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. एक तरफ बीजेपी का दावा है कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ हैट्रिक मारेगी तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल INDIA नाम से गठबंधन कर सत्ताधारी मोदी सरकार को मात देने पर मंथन कर रही हैं. इस सबके बीच कांग्रेस और बीजेपी में एक नई जंग छिड़ गई है. इस बार ये जंग कुछ अलग है. कारण, दोनों पार्टियों के बीच सोशल मीडिया पर उनके नेता यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की पॉपुलैरिटी को लेकर बहस जारी है. दोनों पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं, जिनमें दोनों नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर आई एंगेजमेंट को आधार बनाया गया है. 

Advertisement

कांग्रेस ने राहुल गांधी और पीएम मोदी के ट्वीट को लेकर तुलनात्मक डेटा जारी किया है. इसे शनिवार 12 अगस्त को एकत्रित किया गया है. पार्टी की सोशल मीडिया टीम के मुताबिक, राहुल के आखिरी 30 ट्वीट्स को 48.13 मिलियन इंप्रेशन मिले, जबकि पीएम के आखिरी 30 ट्वीट्स को 21.59 मिलियन इंप्रेशन मिले.

बीजेपी ने पीएम मोदी को बताया आगे

वहीं बीजेपी का दावा है कि पीएम मोदी को दौड़ में आगे बताया. डेटा साझा करते हुए बीजेपी ने कहा कि एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था पर पीएम मोदी को पिछले एक महीने में लगभग 79.9 लाख एंगेजमेंट मिले, जबकि गांधी के हैंडल को लगभग 23.43 लाख एंगेजमेंट मिले. पीएम मोदी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 2.77 करोड़ एंगेजमेंट मिले, जबकि राहुल गांधी के ट्विटर को पिछले 3 महीनों में लगभग 58.23 लाख एंगेजमेंट ही मिले.

Advertisement

फेसबुक का भी बीजेपी ने जारी किया आंकड़ा

बीजेपी के मुताबिक फेसबुक पर पीएम मोदी के अकाउंट को पिछले एक महीने में लगभग 57.89 लाख एंगेजमेंट मिले, जबकि राहुल गांधी के अकाउंट को लगभग 28.38 लाख एंगेजमेंट मिले. इस साल प्रधानमंत्री के फेसबुक अकाउंट पर लगभग 3.25 करोड़ एंगेजमेंट प्राप्त हुए, जबकि इस अवधि के दौरान गांधी के लिए यह आंकड़ा 1.88 करोड़ रहा.

यूट्यूब पर क्या रहा दोनों नेताओं का हाल?

यूट्यूब के आंकड़े जारी करते हुए बीजेपी ने दावा किया कि पीएम मोदी के चैनल को पिछले एक महीने में लगभग 25.46 करोड़ बार देखा गया, जबकि कांग्रेस नेता के चैनल को लगभग 4.82 करोड़ बार ही देखा गया. इस साल अब तक मोदी के यूट्यूब चैनल को करीब 75.79 करोड़ व्यूज मिले, जबकि गांधी के चैनल को करीब 25.38 करोड़ व्यूज मिले.

Advertisement
Advertisement