scorecardresearch
 

बांग्लादेश में PM का फैशन स्टेटमेंट, 'मुजीब जैकेट' पहने नजर आए नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहनी गई 'मुजीब जैकेट' खादी के कपड़े से बनी थी. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 100 मुजीब जैकेट की सप्लाई की है जिसे प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान गणमान्य हस्तियां पहनेंगी.

Advertisement
X
मुजीब जैकेट पहने पीएम मोदी. (फोटो- सोशल मीडिया)
मुजीब जैकेट पहने पीएम मोदी. (फोटो- सोशल मीडिया)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खादी से बनी थी पीएम मोदी की मुजीब जैकेट
  • बंगबंधु को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम ने पहना खास जैकेट
  • दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर हैं पीएम मोदी

बांग्लादेश में शुक्रवार को पीएम मोदी जब ढाका में एक समारोह में संबोधन दे रहे थे तो उस वक्त उन्होंने काले रंग की मुजीब जैकेट पहन रखी थी. इसके पीछे एक खास वजह थी.

Advertisement

दरअसल, पीएम मोदी ने यह जैकेट बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी थी. बांग्लादेश आजादी की पचासवीं वर्षगांठ के साथ-साथ मुजीब बोरसो भी मना रहा है. बांग्लादेश में मुजीब जैकेट काफी लोकप्रिय है. यह ऊंचे गले का बिना बांह का पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला कोट है जिसके निचले हिस्से में दो जेब, बाएं हिस्से में ऊपर एक जेब और पांच से छह बटन लगे होते हैं. 

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पहनी गई 'मुजीब जैकेट' खादी के कपड़े से बनी थी. सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने 100 मुजीब जैकेट की सप्लाई की है जिसे प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे के दौरान गणमान्य हस्तियां पहनेंगी.

 KVIC के अध्यक्ष, विनय कुमार सक्सेना ने कहा  कि "बांग्लादेश में मुजीब जैकेट एक बेहद लोकप्रिय पोशाक है. पुरानी पीढ़ी के लिए, मुजीब जैकेट उनके महान नेता शेख मुजीब रहमान की विचारधारा का प्रतीक है जबकि बांग्लादेश के युवाओं के लिए यह तेजी से एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है.खादी से बने मुजीब जैकेट उत्सव के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.''

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement