scorecardresearch
 

पीएम मोदी और ममता के बीच क्या नई केमिस्ट्री पनप रही है: दिन भर, 30 दिसंबर

पश्चिम बंगाल में आज कैबिनेट मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का जमघट क्यों लगा और ममता बनर्जी को बीजेपी क्यों चिढ़ाना चाहती है? तीन बुरी ख़बरें लेकर आने वाले ब्लैक फ्राइडे पर एक रिपोर्ट, साल दर साल रोड एक्सीडेंट्स बढ़ने की बड़ी वजहें और साल की सबसे बड़ी साइंस-टेक ख़बरें क्या रहीं, सुनिए आज के 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

Advertisement
X
Mamata banerjee modi west bengal
Mamata banerjee modi west bengal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी. ये ट्रेन हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर चलेगी. कार्यक्रम का आयोजन हावड़ा स्टेशन पर रखा गया था. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस प्रोग्राम में होना था. लेकिन उनकी मां हीराबेन का आज सुबह निधन हो गया और इस वजह से वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ पाए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए सांत्वना प्रकट करते हुए कहा कि आपकी मां हमारी मां हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वो आपको यह दुख सहने की शक्ति दे. 

Advertisement

मंच पर क्यों नहीं गईं ममता?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये पश्चिम बंगाल में 7800 करोड़ रुपये से ज़्यादा के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखी. वह कोलकाता में बुलाये गए राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक में भी वर्चुअली शामिल हुए. लेकिन इस दौरान हावड़ा रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में एक विवाद हो गया. जिसके चलते ममता बनर्जी काफी नाराज हो गईं और उन्होंने मंच पर आने से इनकार कर दिया. क्या था यह विवाद और क्यों ममता बनर्जी हुई नाराज़, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

ब्लैक फ्राईडे लाया 3 बुरी ख़बरें

विश्व कप फुटबॉल की सबसे सफल टीम का नाम ब्राज़ील है. पांच बार वर्ल्ड कप जीता है इस टीम ने. और ब्राज़ील की इस कामयाबी में जिस खिलाड़ी का योगदान सबसे ज़्यादा है, दुनिया उन्हें पेले के नाम से जानती है. उन्हीं पेले का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे और पिछले कुछ समय से किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे. फुटबॉल की दुनिया में इस ख़बर से मातम पसरा है. भारतवर्ष भी आज ग़मगीन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन मोदी के निधन से. सौ बरस की हीरा बा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और अस्पताल में भर्ती कराई गई थीं. लेकिन आज उनका भी देहांत हो गया. देश इस ख़बर का ठीक से शोक भी नहीं मना पाया था कि एक और बुरी ख़बर सामने आई कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का भयंकर एक्सीडेंट हो गया. तो आज की इन तीन बड़ी घटनाओं पर एक रिपोर्ट, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में. 
  

Advertisement

5 वजहें जिनकी वजह से बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट्स

ऋषभ पंत के रोड एक्सीडेंट की ख़बर सुबह से ही लोगों को परेशान कर रही है. धू-धूकर जलती उनकी मर्सिडीज कार की तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.  अगर आपको याद हो तो ऐसी एक घटना कुछ दिन पहले हुई थी. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. ये हाल फिलहाल में हुए रोड एक्सिडेंट से जुड़े कुछ हाई प्रोफाइल केस हैं. लेकिन देश में लाखों रोड एक्सिडेंट होते हैं. ऐसा हम नहीं, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांन्सपोर्ट एंड हाइवे की एक रिपोर्ट कहती है. इस रिपोर्ट के मुताबिक,साल 2021 में रोड एक्सिडेंट के चार लाख से ज्यादा मामले सामने आए. जिसमें डेढ लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी और क़रीब साढे तीन लाख लोग घायल हुए.

इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि 2020 के मुकाबले 2021 में एक्सिडेंट के मामलों में साढ़े 12 फीसदी की बढोतरी हुई है , इसके साथ ही मौत के मामले तकरीबन 17 प्रतिशत बढे हैं. ये तो भारत सरकार के आंकड़े हैं, WHO की रिपोर्ट कहती है कि पूरी दुनिया में रोड एक्सिडेंट से मरने वाला हर दसवां व्यक्ति इंडियन है . लेकिन सवाल है कि जब सरकार दावा करती है कि पहले के मुकाबले रोड बेहतर हुए हैं तो क्या कारण है भारत में रोड एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं और इसे कम करने के लिए क्या करने की ज़रूरत है, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में. 

Advertisement


साइंस-टेक की दुनिया में इस साल क्या कमाल हुए

2022 तकनीक की नज़र से कैसा रहा? कुछ नज़ीर से इसको समझते हैं. एक अमेरिकी महिला का दाहिना कान पैदा होने के समय से ही छोटा और निष्क्रिय था. अमेरिका की ही एक कंपनी '3डीबायो थेराप्यूटिक्स' ने उस महिला के लिए, उसी के शरीर से सेल्स लेकर नया थ्रीडी प्रिंटेड कान बना दिया. इस नए 3डी प्रिंटेड कान के टिश्यू सही शेप में बढ़ रहे हैं और इसका विकास भी लगातार हो रहा है. अमेरिका की ही एक और कंपनी 'हाइपराइस' ने भी एक नया गैजेट बनाया - 'वेनम - गो' . ये गैजेट आपके मसल पेन को चंद मिनटों में छूमंतर कर देता है. इसके अलावा एप्पल एक ऐसा फीचर लेकर आया है जो, एक्सीडेंट हो जाने, गुम हो जाने या किसी इमरजेंसी सिचुएशन में तुरंत  इमरजेंसी सर्विसेज को अलर्ट कर देगी. तो इस साल साइंस और टेक की दुनिया में क्या बड़ी घटनाएं घटीं, सुनिए 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में.

Advertisement
Advertisement