प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 15 अगस्त के मौके पर लालकिले की प्रचीर से देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह लगातार ग्यारहवीं बार होगा जब पीएम मोदी लाल क़िले की प्राचीर से संबोधित करेंगे. जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार 11 बार यहां से देश को संबोधित करने वाले वह दूसरे प्रधानमंत्री होंगे.
अपनी तीसरी पारी की शुरुआत में वह सरकार की प्राथमिकताएं देश के सामने रख सकते हैं और भारत को विकसित देश बनाने का रोड मैप बता सकते हैं. सूत्रों की मानें तों इस स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के खास मेहमान लाल किले पर नजर आएंगे.
पीएम मोदी हमेशा कहते हैं कि उनकी सरकार का फोकस GYAN पर है- यानी ग़रीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी (महिला) हैं. पीएम मोदी द्वारा बताए गए इन चारों वर्गों के नुमाइंदों को खास तौर पर आमंत्रित किया है और ये सभी लोग लाल किले पर मौजूद रहेंगे.
11 श्रेणियों में बांटा गया मेहमानों को
इन चार वर्गों के करीब चार हजार मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. मेहमानों को 11 श्रेणियों में बांटा गया है. कृषि और किसान कल्याण, युवा मामले, महिला और बाल विकास मंत्रालयों को किसान, युवा और महिला मेहमानों को बुलाने की ज़िम्मेदारी दी गई है.
इनके अलावा पंचायती राज और ग्रामीण विकास, आदिवासी मामले, शिक्षा और रक्षा मंत्रालय ने भी मेहमानों की सूची तैयार की है. इनके अलावा, नीति आयोग भी मेहमान बुला रहा है. सूत्रों हवाले से खबर हैं कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जा सकता है. कुल मिला कर 18 हजार से ज्यादा लोग स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
ई परीक्षण ऐप से होगा लोगों का सत्यापन
आपको बता दें कि 15 अगस्त से पहले दिल्ली के सभी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली पुलिस की नजर हर जगह है, चाहे जगह-जगह सिक्योरिटी पॉइंट्स पर जवानों की तैनाती करना हो, गाड़ियों की चेकिंग हो या ड्रोन से नजर रखना हो. दिल्ली पुलिस हर कोने पर सुरक्षा का खास ध्यान रख रही है.
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक ऐसा ऐप बनाया है, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, इस ऐप का नाम ई परीक्षण है और यह दिल्ली पुलिस के लिए ही बनाया गया है. इसका इस्तेमाल पब्लिक नहीं कर सकती बल्कि पुलिस वाले ही इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए दिल्ली के लाल किले के आस-पास रहने वाले लोगों की जानकारी का सत्यापन हो सकेगा.
दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त से पहले ही सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए हैं और स्थानीय लोगों को यह हिदायत भी दी गई है कि वह ड्रोन न उड़ाएं, क्योंकि लाल किले के आस-पास अभी ड्रोन उड़ाना मना है और ऐसा करने पर कानूनी एक्शन लिया जाए.