प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 12 जून को आंध्र प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. आंध्र प्रदेश में पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी, जबकि बीजेपी ने अभी तक ओडिशा के सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है.
ओडिशा में बीजेपी की विधायक दल की बैठक होगी. राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव इस मीटिंग के ऑब्जर्वर होंगे. इस दौरान विधायक दल का नेता चुना जाएगा. विधायक दल का नेता चुनें जाने के बाद ओडिशा बीजेपी प्रदेश नेतृत्व राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.
नवीन पटनायक को मिला न्योता
भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है. 12 जून को ओडिशा में मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी अलाकमान के नेता मौजूद रहेंगे. 11 बजे सुबह आईटी पार्क मैदान केसरपल्ली में चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसके बाद शाम 4.45 पर ओडिशा के जनता मैदान भुवनेश्वर में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
यह भी पढ़ें: राजनाथ सिंह-भूपेंद्र यादव बनाए गए ओडिशा के ऑब्जर्वर
आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव परिणाम
आध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में टीडीपी ने 175 सीटों में से 135 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 10 में से 8 सीटें जीतीं. इसके अलावा, सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी 11 सीटों पर सिमट गई.
वहीं, ओडिशा में बीजेपी ने बीजू जनता दल को हराकर नवीन पटनायक के 24 साल के शासन को खत्म कर दिया. इसने 147 सीटों वाली राज्य विधानसभा में 78 सीटों पर जीत हासिल की. बीजेडी 51 सीटों पर सिमट गई, जबकि कांग्रेस पार्टी ने 14 सीटें जीतीं. नवीन पटनायक ने मार्च 2000 में मुख्यमंत्री का पद संभाला था. इसके बाद से उन्होंने सभी पांच विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की और मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें: टीडीपी ने आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रखने की कही बात, अंजना के साथ देखें 'एक और एक ग्यारह'