scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले राजकीय दौरे पर जाएंगे अमेरिका, जानें क्या है खास

नरेंद्र मोदी सरकार को केंद्र में काबिज हुए 9 साल हो चुके हैं. पीएम मोदी इन 9 सालों में पहली ऑफिशियल स्टेट विजिट पर अमेरिका जा रहे हैं. उनका ये दौरा कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. क्योंकि ऑफिशियल विजिट मेजबान के आमंत्रण मिलने के बाद ही की जाती है. आइए आपको बताते हैं कि आधिकारिक यात्रा में क्या-क्या होता है.

Advertisement
X
पीएम नरेंद्र मोदी/जो बाइडेन (फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी/जो बाइडेन (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम बनने के बाद यूं तो कई बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं, लेकिन अपने 9 साल के कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी ऑफिशियल स्टेट विजिट पर अमेरिका जा रहे हैं. उनका यह दौरा जून महीने में होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन करेंगे.

Advertisement

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बताया , 'राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन आधिकारिक राजकीय यात्रा पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करेंगे. पीएम की यात्रा के दौरान 22 जून को एक राजकीय रात्रिभोज भी दिया जाएगा.'

ऐसे तो पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान कई बार अमेरिका की यात्रा पर जा चुके हैं. लेकिन इनमें से कोई भी दौरा उनकी आधिकारिक स्टेट विजिट नहीं थी. राजनयिक प्रोटोकॉल के मामले में ऑफिशियल स्टेट विजिट को सबसे ऊपर रखा जाता है. भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में अमेरिका की आखिरी राजकीय यात्रा नवंबर 2009 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की थी.

क्या होता है राजकीय दौरा?

राजकीय दौरे (स्टेट विजिट) में किसी देश का प्रमुख दूसरे देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या राजशाही से जुड़े व्यक्ति को आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित करता है. राजकीय यात्रा की यही खासियत होती है कि उसमें जिस देश का दौरा किया जाना है, उसके प्रमुख को निमंत्रण भेजना होता है. इस तरह के दौरे में मेजबान अपने अतिथि का काफी सत्कार करता है. यात्रा में होने वाले सभी खर्चों का वहन भी मेजबान देश ही करता है.

Advertisement

दी जाती है 21 तोपों की सलामी

आमतौर पर मेजबान देश अतिथि के स्वागत के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करता है. इसमें मुख्य अतिथि और उनके सहयोगी राजनयिकों का अभिवादन शामिल होता है. दौरे पर आए अतिथि के सम्मान में 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. इस दौरान सेना का बैंड मेहमान और मेजबान देश का राष्ट्रगान बजाता है. राष्ट्र प्रमुख इस दौरान उपहारों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आमतौर पर राजकीय अतिथि के सम्मान में राजकीय भोज भी आयोजित किया जाता है.

5 अलग-अलग प्रकार की होती हैं यात्राएं

अमेरिकी विदेश विभाग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक पांच अलग-अलग प्रकार की विजट हैं, जो किसी दूसरे देश का उच्च पदस्थ अधिकारी करता है. इन्हें राजकीय यात्रा, आधिकारिक यात्रा, आधिकारिक कार्य यात्रा, कार्य यात्रा और निजी यात्रा में बांटा गया है. अमेरिका में राजकीय यात्रा सर्वोच्च रैंकिंग वाला दौरा है. इसे केवल अमेरिका के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर ही आयोजित किया जाता है.

व्हाइट हाउस के गेस्ट हाउस में रुकते हैं मेहमान

राजकीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मेहमान को व्हाइट हाउस के करीब गेस्ट हाउस में ठहराया जाता है. इसका नाम ब्लेयर हाउस है. राजकीय यात्रा में अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ एक बैठक, व्हाइट हाउस में राजकीय लंच, व्हाइट हाउस के दक्षिणी मैदान में सम्मान के साथ आगमन और प्रस्थान समारोह भी शामिल होता है.

Advertisement
Advertisement