scorecardresearch
 

करोड़ों की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने 17, 18 दिसंबर को सूरत, वाराणसी में होंगे PM मोदी

पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए वाराणसी जाने से पहले रविवार को सूरत हवाई अड्डे और सूरत डायमंड बोर्स में नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए 17 और 18 दिसंबर को सूरत और वाराणसी का दौरा करेंगे. उनके ऑफिस से जानकारी दी गई है कि पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेने के लिए वाराणसी जाने से पहले रविवार को सूरत हवाई अड्डे और सूरत डायमंड बोर्स में नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रविवार शाम वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे. अगले दिन वह एक सार्वजनिक समारोह में स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करेंगे और 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में भी भाग लेंगे. प्रधानमंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र में 19,150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है.

सूरत आने वालों को मिल सकेंगी बेहतर सुविधाएं 

पीएमओ के बयान में कहा गया है कि नया एकीकृत टर्मिनल भवन पीक ऑवर्स के दौरान 1,200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार है. इस टर्मिनल में पीक ऑवर क्षमता (Peak Hour Capacity) को 3,000 यात्रियों तक बढ़ाने की सुविधा है, साथ ही वार्षिक हैंडलिंग क्षमता 55 लाख यात्रियों तक बढ़ रही है. सूरत शहर के एंट्री गेट के रूप में, टर्मिनल भवन को इसकी स्थानीय संस्कृति और विरासत के साथ डिजाइन किया गया है.

Advertisement

सूरत का हीरा बाजार

हीरे और आभूषण का आधुनिक केंद्र होगा सूरत

सूरत डायमंड एक्सचेंज अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा. यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा. इसमें आयात और निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क निकासी गृह', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट की सुविधा शामिल होगी.

वाराणसी में कुछ ऐसा है पीएम का प्लान

इसके बाद पीएम वाराणसी में काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे और कन्याकुमारी 'वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.' PMO ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए जीवनयापन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है. इसमें कहा गया है, 'इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए, प्रधानमंत्री लगभग 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.'

मोदी करीब 10,900 करोड़ रुपये की लागत से बने न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे. जिन अन्य रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें बलिया-गाजीपुर सिटी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना शामिल है.

Advertisement

इन ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

वह नए उद्घाटन किए गए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर दूसरी वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों की एक जोड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे. इसमें कहा गया है कि वह बनारस लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा निर्मित 10,000वें लोकोमोटिव को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement