scorecardresearch
 

ब्रिटेन में होने वाली G-7 समिट में शामिल नहीं होंगे PM मोदी, कोरोना की वजह से लिया फैसला

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन में अगले महीने होने वाली जी-7 समिट में शामिल नहीं होंगे. विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉन्सन ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था. (फाइल फोटो-PTI)
ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉन्सन ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 से 13 जून तक होनी है G-7 समिट
  • कोरोना की वजह से मोदी नहीं लेंगे हिस्सा

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने होने वाली G-7 समिट में हिस्सा नहीं लेंगे. मंगलवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन में होने वाली G-7 समिट में हिस्सा न लेने का फैसला लिया है. G-7 समिट 11 से 13 जून के बीच ब्रिटेन के कार्निवाल में आयोजित होनी है.

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, "यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन्सन ने प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर आमंत्रित किया था, हम उसकी सराहना करते हैं. लेकिन कोरोना के हालातों की वजह से ये फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी G-7 समिट में शामिल नहीं होंगे."

भारत G-7 का हिस्सा नहीं है, लेकिन ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस समिट में शामिल होने के लिए खास बुलावा भेजा था. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को भी गेस्ट कंट्री के तौर पर शामिल होने के लिए न्योता दिया गया था.

UK से उड़ा सबसे बड़ा विमान, भारत आ रहे हैं 3 ऑक्सीजन जेनरेटर, 1000 वेंटिलेटर

G-7 में अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली शामिल हैं. सभी सदस्य देश बारी-बारी से सालाना समिट को होस्ट करते हैं. इस साल 11 से 13 जून के बीच ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में होना है.

Advertisement

कोरोना की वजह से जॉनसन का भी भारत दौरा रद्द हुआ था
कोरोना संक्रमण की वजह से ही ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का भारत दौरा भी दो बार रद्द हो चुका है. जॉनसन को 26 जनवरी को पर चीफ गेस्ट के तौर पर न्योता भेजा गया था, लेकिन उस वक्त ब्रिटेन में संक्रमण बेकाबू था, जिस वजह से उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था. उसके बाद 25 अप्रैल को जॉनसन भारत दौरे पर आने वाले थे, लेकिन तब भारत में संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा था, जिसके मद्देनजर उनका दौरा फिर से रद्द हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement