scorecardresearch
 

फ्रांस दौरे पर जाएंगे PM मोदी, फरवरी में होने वाली AI समिट में लेंगे हिस्सा 

फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत के पीएम मोदी फ्रांस की राजकीय यात्रा पर आएंगे और फिर फरवरी में यहां होने वाले एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.  मैक्रों ने कहा, "फ्रांस 11 और 12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
X
PM मोदी. (फाइल फोटो)
PM मोदी. (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने फ्रांस के दौरे पर जाएंगे. पीएम 10-11 फरवरी को पेरिस में होने वाली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) समिट में भाग लेंगे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के दौरे की पुष्टि की है. 

Advertisement

फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के दौरे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत के पीएम मोदी फ्रांस की राजकीय यात्रा पर आएंगे और फिर फरवरी में यहां होने वाले एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. 

मैक्रों ने कहा, "फ्रांस 11 और 12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारे देश की राजकीय यात्रा के तुरंत बाद एआई समिट में भाग लेंगे. यह (एआई शिखर सम्मेलन) हमें सभी शक्तियों, आईईए, अमेरिका, चीन और प्रमुख देशों जैसे भारत के साथ-साथ खाड़ी देशों के साथ बातचीत करने में सक्षम बनाएगा.

फ्रांस ने इस हफ्ते की शुरुआत में फ्रांस के सभी राजदूतों को सभा संबोधित किया था.  फ्रांस 24 पर लाइव स्ट्रीम किए गए उनके भाषण के अनुसार, उन्होंने 2025 के लिए अपनी विदेश नीति प्रस्तुत की और ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका के साथ इसके समीकरण समेत कई विषयों पर बात की.

Live TV

Advertisement
Advertisement