गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पारंपरिक और रंग-बिरंगी पगड़ी पहनने की परंपरा को बनाए रखा. 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम मोदी ने एक चमकीली लाल और पीली पगड़ी पहनी थी.
प्रधानमंत्री मोदी की ये पोशाक सबसे पहले तब नजर आई जब वह राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पहुंचे और उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी कर्तव्य पथ पर वार्षिक गणतंत्र दिवस परेड के लिए पहुंचे.
प्रधानमंत्री की रंगीन पगड़ियां 2014 के बाद से लगातार कई मौकों पर देखी गई हैं. स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी की पगड़ियों की खास चर्चा होती है. 2024 गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने भारत की विविधता को प्रदर्शित करती हुई एक 'बांधनी' पगड़ी पहनी थी.
यह भी पढ़ें: 'ये संविधान है....', 76वें गणतंत्र दिवस पर खास गाना रिलीज, अनु मलिक-विष्णु शर्मा-दिव्य कुमार की तिकड़ी ने किया कमाल
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी बधाई
गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा, 'आज हम अपनी महान गणराज्य की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर, हम उन महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने हमारे संविधान को बनाया और सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. हमें उम्मीद है कि यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को बनाए रखेगा और एक मजबूत और समृद्ध भारत बनाने के हमारे प्रयासों को और मजबूत करेगा.'
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राजकीय समारोह में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के साथ कर्तव्य पथ पहुंचीं थीं और तिरंगा फहराया, इसके बाद कर्तव्य पथ पर परेड शुरू हुई. इस साल के गणतंत्र दिवस के समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो मुख्य अतिथि के रूप में भारत आए हुए हैं.