प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को महाराष्ट्र में श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग और श्री संत तुकाराम पालकी मार्ग के तीन खंडों को चार लेन बनाने के कार्य की आधारशिला रखी.एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पंढरपुर हमारी आस्था का केंद्र है. यहां हजारों श्रद्धालु खिंचे चले आते हैं. ये यात्राएं भले ही अलग मार्गों से चलती हों, लेकिन इनका केंद्र एक ही होता है. उन्होंने कहा कि यहां पर 21 दिन तक अनूठा कार्यक्रम होता है. वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि धार्मिक यात्राएं हमारी आस्था को बांधती हैं, ये हमें सिखाती हैं कि पद्धति भले ही अलग हो सकती है, लेकिन हम सभी का लक्ष्य एक ही होता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे महान संतों ने देश को नए विचार दिए हैं. भारत को समृद्ध बनाने का काम किया है. उन्होंने संत तुकाराम महाराज का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारे संतों ने हमें बताया है कि विश्व में सब कुछ विष्णुमय है, जीव में भेद रखना अमंगल है़, सभी को समान मानें, यही सच्चा धर्म, सभी वर्ग समान हैं. हम सब एक बिट्ठल की संतान हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह सीख मिली है कि सबकी जाति एक है, सबका गोत्र एक है, भगवान का दरबार सबके लिए खुला हुआ है, सबका साथ-सबका विकास भी इसी महान विचार से प्रेरित है. हमें सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है. यही भक्ति की शक्ति ही है, जो भारत को जोड़ती है.
उन्होंने कहा कि पंढरपुर की सेवा मेरे लिए भगवान नारायण हरि की सेवा है, ये वो भूमि है जिसके बारे में संत नामदेव ने कहा कि ये तब से है, जब सृष्टि भी नहीं थी. ये वो भूमि है जिसने संत तुकाराम, संत नामदेव आदि को युग संत बनाया. इस भूमि ने भारत को नव चैतन्य दिया. भारत में समय-समय पर ऐसी विभूतियां अवतरित हुई हैं. संतों के विचारों ने भारत को समृद्ध किया है. प्रधानमंत्री ने पंढरपुर में श्रद्धालुओं के लिए हाईवे का शिलान्यास करते हुए कहा कि हाईवे से विकास की यात्रा तेज होगी. जहां सड़क पहुंच जाती है वहां विकास पहुंच जाता है.