प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जी 20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम के दौरान छात्रों को संबोधित करने पहुंचे. पीएम मोदी ने छात्रों से अपील करते हुए उनसे तीन मांग रखी. उन्होंने पहली अपील तो स्वच्छता के लिए की, दूसरी अपील में उन्होंने छात्रों से कहा कि वह अन्य लोगों को भी डिजिटल पेंमेंट और UPI की जानकारी दें और तीसरी मांग उन्होंने लोकल फॉर वोकल को अपनाने के लिए की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सऊदी अरब 100 बिलियन डॉलर निवेश करने वाला है. 23 अगस्त की तारीख पूरे देश के लिए अंतरिक्ष दिवस के रूप में अमर हुई है. चंद्रयान 3 की सफलता के साथ भारत के वैज्ञानिकों का लोहा पूरी दुनिया ने माना है.
चंद्रयान-3, जी-20 और सौर मिशन का किया जिक्र
पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 की कामयाबी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “23 अगस्त को पूरी दुनिया ने भारत की आवाज सुनी कि अब भारत चांद पर पहुंच गया है. 23 अगस्त की तारीख हमारे देश में ‘नेशनल स्पेस डे’ के रूप में अमर हो गई. इधर चंद्रयान मिशन सफल हुआ, उधर भारत ने अपना सूर्य मिशन लॉन्च कर दिया. चंद्रयान अगर 3 लाख किमी गया, तो ये 15 लाख किमी तक जाएगा. उन्होंने कहा, “पिछले 30 दिनों में भारत की डिप्लोमेसी एक नई ऊंचाई पर पहुंची है. जी20 समिट की समाप्ति के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस राजकीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे. सऊदी अरब भारत में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, “आप युवाओं की वजह से पूरा भारत ही एक हैपनिंग प्लेस बन गया हैच. ये कितना हैपनिंग है, ये पिछले 30 दिनों को देखकर ही साफ नजर आता है. मैं आपको आज पिछले 30 दिन का एक रीकैप देना चाहता हूं. उससे आपको नए भारत की गति और स्तर का पता चलेगा.”
पिछले 30 दिनों में लॉन्च की योजनाओं और सौगातों का दिया रीकैप
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उन कई योजनाओं और प्लानिंग का जिक्र किया, जिन्हें बीते दिनों आयाम तक पहुंचाया गया. पीएम मोदी ने कहा है कि भारत की स्पीड का जवाब नहीं है. 17 सितंबर को पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की गई. उन्होंने कहा, “इन्हीं 30 दिनों में आपने देश के नए संसद भवन में पहले संसद सत्र को भी देखा है. देश के नए संसद भवन में पहला विधेयक पास हुआ, जिसने पूरे देश को गर्व से भर दिया.
संसद ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के द्वारा महिला नीत विकास के महत्व को सहर्ष स्वीकार किया. कुछ दिनों पहले द्वारका में यशोभूमि इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को हमने राष्ट्र को समर्पित किया है. युवाओं को खेल में अधिक अवसर मिले इसके लिए मैंने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भी शिलान्यास किया है. 2 दिन पहले मैंने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. एक दिन में एक साथ इतनी आधुनिक ट्रेनों की शुरुआत भी हमारी गति और स्तर का प्रमाण है.”
छात्रों से बोले पीएम मोदी, आप बड़ा सोचिए
पीएम मोदी ने कहा, ये जो काम गिनाए हैं, सीधा संबंध युवा स्किल से है. जॉब से है. ये लिस्ट इतनी लंबी है, कि पूरा समय बीत जाएगा. फिर छात्रों से कहा कि आप अपना हिसाब लगाएंगे तो क्या बताएंगे, आप कहेंगे दो मूवी देखे. पीएम ने कहा कि, देश तेजी से चल रहा. मेरे नौजवानों को पता होना चाहिए कि वह किस तेजी से बढ़ रहा है ताकि वह भी हमारा साथ दे सकें. य़ुवा वहीं आगे बढ़ते हैं, जहां ऑपरच्यूनिटी और ओपेनिज्म है. आपके उ़ड़ने के लिए आसमां खुला है. आप बड़ा सोचिए. ऐसा कुछ नहीं है, जिसे आप हासिल न कर सकें. ऐसी कोई उपलब्धि नहीं, जिसे हासिल करने में देश साथ न दे. किसी भी अवसर को मामूली न समझें, उस अवसर को एक नया बेंच मार्क बनाने का सोचिए.
पीएम मोदी ने रखा 2047 तक का विजन
उन्होंने छात्रों से कहा कि, यह अमृत काल आप जैसी पीढी का ही अमृत काल है. अगले 25 साल आपके लिए जितने महत्वपूर्ण उतने ही देश के लिए भी. इस तरह का समय न इतिहास में पहले कभी आया, न भविष्य में आने का अवसर मिलेगा. न भूतो न भविष्यति. आज हम दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं. आज भारत पर दुनिया का भरोसा बुलंद है.
स्टार्टअप ने दिए रोजगार के मौकेः पीएम मोदी
सिर्फ पांच वर्षों में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर आए हैं. देश में सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में तेजी आई है. फिजिकल इन्फ्रास्ट्रकचर में10 लाख करोड़ का निवेश इस साल हुआ है. साथियों, आप जैसे युवाओं के लिए ये अवसरों का दौर है. साल 2020 के बाद 5 करोड़ लोग EPFO से जुड़े, जिनमें से साढ़े तीन करोड़ को पहली फॉर्मल जॉब मिली. 2014 से पहले हमारे देश में 100 से भी कम स्टार्टअप थे. आज इनकी संख्या एक लाख को भी पार कर गई है. स्टार्टअप की इस लहर ने कितने ही लोगों को रोजगार मौके दिए. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्यूफैक्चर देश बना.
पिछले 9 सालों में भ्रष्टाचार कंट्रोल के लिए ईमानदार प्रयास हुए. बेईमानों को सजा, ईमानदारों को सम्मान मिला, मुझ पर आरोप क्या है, मोदी लोगों को जेल में डालता है. अब आप बताइए, जो देश का माल चोरी किए हैं तो वह कहां रहेंगे. देश के विकास के लिए जरूरी है, क्लीन, क्लियर स्टेबल सरकार रहे, 2047 तक विकसित समावेशी आत्मनिर्भर बनने से कोई नहीं रोक सकता है. दुनिया उम्मीद की नजर से देख रही है. दुनिया की प्रगति के लिए भारत और भारतीय युवाओं की प्रगति जरूरी है. भारत का युवा मेरी असली ताकत है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके बेहतर भविष्य के लिए दिनरात परिश्रम करूंगा.
पीएम ने छात्रों से की तीन डिमांड
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं अब आपसे कुछ मांगना चाहता हूं. साथियों में आपसे चुनाव जिताने को नहीं कह रहा हूं.मैं आपसे ये भी नहीं कहूंगा कि पार्टी में शामिल हो जाइए. मेरा कुछ भी पर्सनल नहीं है. जो है वो देश का है, देश के लिए है. इसलए मैं आपसे देश के लिए मांग रहा हूं. उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर से पहले एक अक्टूबर को बापू की जयंती से पहले स्वच्छता के एक बड़े मिशन को अपना मिशन बना लीजिए. 1 अक्टूबर को स्वच्छता से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम पूरे देश में होने वाला है. आप इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें.
अन्य लोगों को सिखाएं UPI लेन-देनः पीएम मोदी
दूसरा आग्रह, UPI से जुड़ा है. अब इसके विस्तार का दायित्व भी आपको उठाना होगा. क्या आप तय करेंगे, मैं कम से कम एक सप्ताह में सात लोगों को डिजिटल लेन-देन सिखाऊंगा. इसके साथ ही तीसरा आग्रह, वोकल फॉर लोकल के लिए है. पीएम ने कहा कि, साथियों इसे आप ही आगे बढ़ा सकते हैं.
'लोकल फॉऱ वोकल को आगे बढ़ाएं'
ये समय त्योहारों का है, त्योहारों में गिफ्ट के लिए जो खरीदें वो मेड इन इंडिया हो. अपने जीवन में उन्ही प्रोडक्ट का प्रयोग करें, जिनमें भारत की मिट्टी की खुश्बू हो. अब मैं आपको होमवर्क देता हूं. आप अपने परिवार के साथ मिलकर, सूची बनाएं. आपके घर में जिन चीजों का उपयोग करते हैं, उनमें कितनी हमारे देश की है और कितनी बाहर की है. देश को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी है. एक बार मेरे देश में बनी चीजें खरीदना शुरू हो गई तो बदलाव आएगा.
हमें भारत के लिए जीने का मौका मिला है..
हमारे कैंपस भी वोकल फॉर लोकल के सेंटर हो सकते हैं. क्या हम खादी को कैंपस का फैशन स्टेटमेंट नहीं बना सकते हैं. आप मार्केट को ब्रांड को डिजायनर को अपनी ओर मोड़ सकते हैं. खादी से जुड़े फैशन शो करा सकते हैं. ये भारत को विकसित बनाने का रास्ता है. हम वो लोग नहीं हैं, जिन्हें देश के लिए मरने का मौका मिला, जो सौभाग्य भगत सिंह सुखदेव को मिला, हमें नहीं मिला, लेकिन हमें, भारत के लिए जीने का मौका हमें मिला. इसलिए साथियों मेरे साथ चल पड़ो. आओ मैं आपको निमंत्रण देता हूं. 25 साल सामने हैं. इन 25 साल में हम देश को समृद्ध बना कर रहेंगे, आइए हम मिलकर समृद्ध भारत का संकल्प करें. मैं आपको गारंटी देता हूं दोस्तों, भारत को दुनिया की तीन टॉप इकॉनमी में लाकर रखूंगा. इसीलिए आपका साथ चाहता हं.