scorecardresearch
 

'धोनी की टीम IPL से बाहर, ये बताएंगे PM मोदी', सोशल मीडिया पर बनने लगे मीम

शाम को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मीम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मीम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
  • शाम 6 बजे देश से मुखातिब होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. मंगलवार शाम को 6 बजे प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम संबोधन होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना वायरस संकट को लेकर अपनी बात रख सकते हैं. लेकिन अभी से ही लोगों ने अटकलें लगाना शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया पर कई तरह से लोग अपने विचार रख रहे हैं तो मीम भी बना रहे हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पीएम मोदी के ऐलान के बाद लोग अपनी बातें रख रहे हैं और अटकलें लगा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘सर, आप कभी भी संबोधित कर लीजिए मेरे पास तो 2000 के नोट ही नहीं हैं’.

इसी के अलावा कुछ लोगों ने लिखा है क्योंकि अब आईपीएल का मैच 7.30 बजे शुरू होता है, इसलिए पीएम मोदी ने अपने संबोधन का वक्त 8 बजे की बजाय 6 बजे रखा है. ताकि लोगों को परेशानी ना हो. तो वहीं कुछ यूजर लिख रहे हैं कि पीएम मोदी CSK के आईपीएल से बाहर होने की घोषणा करने आ रहे हैं.

 

तो वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्मी पोस्टर्स पर फनी कैप्शन लिखते हुए साझा किया कि पीएम के संबोधन के लिए हैं तैयार हम.’ वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों की दिल की धड़कनें बढ़ने लगी हैं और अभी से ही भाषण का काउंटडाउन शुरू हो गया है.

Advertisement

 

 

गौरतलब है कि पीएम मोदी जब भी देश को संबोधित करते हैं, तो एक नया ऐलान या फिर बड़ा संदेश उसमें छुपा होता है. अब से पहले चाहे नोटबंदी का ऐलान करना हो या फिर देश में लॉकडाउन लगाना पीएम ने राष्ट्र के नाम संबोधन में ही ऐसी बातें कही हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लोगों की धड़कनें बढ़ रही हैं. 

 

 

कोरोना वायरस संकट काल में पीएम मोदी 6 बार राष्ट्र के नाम संदेश दे चुके हैं. इनमें जनता कर्फ्यू से लेकर दो लॉकडाउन का ऐलान, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान और आत्मनिर्भर भारत पैकेज के ऐलान की घोषणा की जा चुकी है. 


 

Advertisement
Advertisement