scorecardresearch
 

अजमेर शरीफ में ख्वाजा का 809वां उर्स, पीएम मोदी ने भिजवाई चादर

इस साल अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर 809वां उर्स आयोजित होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चादर भिजवाई है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

Advertisement
X
चादर सौंपते पीएम मोदी
चादर सौंपते पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्तार अब्बास नकवी को सौंपी चादर
  • पीएम मोदी ने 7वीं बार भिजवाई चादर

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन होता है. इस बार भी उर्स की तैयारियां तेज हैं. कोरोना का साया धीरे-धीरे छंट रहा है. जनजीवन सामान्य हो रहा है, ऐसे में उर्स की तैयारियां भी जोरों पर हैं. इस साल अजमेर में ख्वाजा की दरगाह पर 809वां उर्स आयोजित होगा. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चादर भिजवाई है.

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक तस्वीर भी ट्वीट की है. इस तस्वीर में पीएम मोदी के साथ अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी नकवी को चादर सौंपते नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाने के लिए सातवीं बार चादर भिजवाई है. पीएम मोदी ने पिछले साल भी ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भिजवाई थी. तब भी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ही चादर लेकर चढ़ाने अजमेर गए थे. अजमेर शरीफ की दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भिजवाने से पहले पीएम मोदी ने कई प्रमुख लोगों से मुलाकात की थी.

ख्वाजा साहब की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती के साथ ही कई प्रमुख लोगों ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और मुल्क की तरक्की के लिए दुआ मांगी थी. चिश्ती ने तब पीएम से मुलाकात को खुशनुमा बताते हुए यह परंपरा शुरू करने के लिए पीएम की तारीफ की थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement