scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने रामविलास पासवान का जाना हाल, चिराग को किया फोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन करके केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का हाल जाना है. पीएम मोदी ने रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान को फोन किया था.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जाना हाल (फाइल फोटो-Getty Images)
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जाना हाल (फाइल फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम ने रामविलास पासवान का हाल जाना
  • अमित शाह ने भी फोन कर लिया हालचाल
  • रात में हुई थी रामविलास पासवान की हार्ट सर्जरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फोन करके केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का हाल जाना है. पीएम मोदी ने रामविलास पासवान के बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान को फोन किया था. कई दिनों से बीमार रामविलास पासवान की देर रात हार्ट सर्जरी की गई था. दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई है.

Advertisement

रामविलास पासवान की शनिवार देर रात हार्ट सर्जरी की गई थी. दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई. चिराग पासवान ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. चिराग पासवान ने बताया कि पिछले कई दिनों से पापा का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कल शाम अचानक उत्पन हुई परिस्थितियों की वजह से देर रात उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा.

चिराग पासवान ने कहा कि जरूरत पड़ने पर संभवतः कुछ हफ्तों के बाद उनके पिता का एक और ऑपरेशन करना पड़े. संकट की इस घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े होने के लिए आप सभी का धन्यवाद. 

रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की वजह से एलजेपी की होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक टल गई थी. एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. 

Advertisement

इस बीच, बता दें कि बिहार में आज एनडीए में हिस्सेदारी पर ऐलान संभव है. बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है, तय फॉर्मूले के मुताबिक जेडीयू 122 सीटों पर और बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को नीतीश कुमार की पार्टी अपने कोटे से सीट देगी जबकि एलजेपी को बीजेपी अपने कोटे से सीट देगी.

 
 

Advertisement
Advertisement