भारत और चीन के बीच LAC पर चल रहा विवाद थमा नहीं है. सीमा पर तल्ख माहौल के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का आमना-सामना होना है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पीएम मोदी SCO समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि ''SCO काउंसिल की वर्चुअल बैठक 10 नवंबर को होगी. इसकी अध्यक्षता रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन करेंगे.'' चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शी जिनपिंग द्वारा किए जाने के आसार हैं.
भारत और चीन के प्रमुखों की यह मुलाकात ऐसे समय पर होने जा रही है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर पिछले 6 महीने से तनाव है. सीमा पर फेसऑफ को लेकर दोनों देशों के बीच कई बार राजनयिक और सैन्य स्तर पर बात हुई है लेकिन ये बैठकें बेनतीजा रही हैं.
देखें- आजतक LIVE TV
बता दें कि भारत आठ देशों के क्षेत्रीय समूह एससीओ के साथ अपने सहयोग का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसमें शामिल देशों की आबादी दुनिया की आबादी का लगभग 42 प्रतिशत है. साथ ही इन राष्ट्रों की जीडीपी वैश्विक जीडीपी का 20 प्रतिशत है.
श्रीवास्तव ने कहा कि भारत 30 नवंबर को एससीओ में शामिल देशों के प्रमुखों की एक शिखर बैठक की मेजबानी करेगा जिसमें वर्चुअल तौर पर सदस्य देशों के प्रधानमंत्री शामिल रहेंगे. बता दें कि भारत साल 2017 में SCO का सदस्य बना था.