scorecardresearch
 

वाइजैग में ग्रीन हाइड्रोजन हब समेत 65 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स आज लॉन्च करेंगे PM मोदी, रोड शो भी करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज आंध्र प्रदेश में 65 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे. इनमें NTPC का ग्रीन हाइड्रोजन हब और बल्क ड्रग पार्क शामिल हैं.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी
PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार यानी आज आंध्र प्रदेश के विशाखपट्टनम जाएंगे. इस दौरान, पीएम मोदी कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. आंध्र प्रदेश का यह दौरा पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला सफर होगा. सूबे की पार्टी टीडीपी, बीजेपी और जनसेना वाले एनडीए गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाने में अहम रोल अदा किया है.

Advertisement

मंगलवार को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में मुख्य सचिव के विजयानंद ने कहा, "PM नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम 4:15 बजे एक स्पेशल एयरक्राफ्ट से विशाखापट्टनम पहुंचेंगे और शाम 4:45 से 5:30 बजे तक रोड शो में शामिल होंगे." रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी होंगे.

इसके बाद, नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड के जरिए शिलान्यास समारोह और उद्घाटन में शामिल होंगे. वे विशाखापट्टनम में रेलवे जोन और अनकापल्ली जिले के नक्कापल्ली मंडल के पुदीमदका में एनटीपीसी के इंटीग्रेटेड ग्रीन हाइड्रोजन हब की नींव रखेंगे.

'पैदा होंगे रोजगार के हजारों मौके...'

ग्रीन हाइड्रोजन हब एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और न्यू एंड रीन्यूएबल एनर्जी डेवलप्मेंट कॉर्पोरेशन ऑफ आंध्र प्रदेश (NREDCAP) के बीच एक ज्वाइंट ग्रीन एनर्जी ईकोसिस्टम इनिशिएटिव है. यह भारत के ग्रीन एनर्जी लैंडस्केप में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है.

Advertisement

करीब 1200 एकड़ जमीन को कवर करने वाला और गंगावरम बंदरगाह के पास स्थित यह हब ग्रीन अमोनिया, ग्रीन मेथनॉल और यूरिया सहित हरित रसायनों के उत्पादन पर केंद्रित होगा.

विकास योजना में 300 एकड़ इलाके में 25 इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का निर्माण, साथ ही अन्य 300 एकड़ में यूटिलिटीज, सुविधाओं और रसद बुनियादी ढांचे की स्थापना भी शामिल है. करीब 1.85 लाख करोड़ रुपये के निवेश के साथ, ग्रीन हाइड्रोजन हब से 2032 से पहले करीब 57 हजार नौकरियों के पैदा की उम्मीद है, जिससे स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ावा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात.. राज्य की वित्तीय स्थिति पर हुई बात

करोड़ों के प्रोजेक्ट्स 

प्रधानमंत्री वर्चुअल तौर पर कृष्णापटनम औद्योगिक हब का शुभारंभ करेंगे. यह 1,518 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जो पहले चरण में 2,500 एकड़ भूमि पर बनेगा. इससे 50 हजार लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होने की उम्मीद है.

नरेंद्र मोदी नक्कापल्ली में 1,877 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की भी वर्चुअली आधारशिला रखेंगे. 11,542 करोड़ रुपये के निवेश से 2,002 एकड़ लैंड पर बनने वाले बल्क ड्रग पार्क से 54 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, पीएम मोदी गुंटूर, बीबीनगर, गूटी और पेंडेकल्लू के बीच रेलवे दोहरीकरण कार्यों की भी वर्चुअली आधारशिला रखेंगे. उद्घाटन के बाद, पीएम शाम 5:30 बजे से 6:45 बजे के बीच आंध्र विश्वविद्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर शाम 7:15 बजे विजाग एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे.
 

 
Live TV

Advertisement
Advertisement