scorecardresearch
 

'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर बोले नड्डा- गलती दोबारा नहीं दोहराई जानी चाहिए

PM मोदी के फैसले की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विभाजन के दंश से प्रभावित लोगों के संघर्ष व बलिदान की स्मृति में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 14 अगस्त को “विभाजन स्मृति दिवस” के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए दिल से धन्यवाद है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकताः PM मोदी
  • 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का ऐलान
  • विभाजन का घाव, अपनों को खोने के दुःख को वर्णित नहीं कर सकतेः शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाए जाने के ऐलान के बाद देशभर के नेताओं की इस पर प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि संवेदनशील निर्णय पर मैं पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं. यह स्मृति दिवस समाज से भेदभाव व द्वेष की दुर्भावना को खत्म कर शांति, प्रेम व एकता को बल देगा.

Advertisement

अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'देश के विभाजन के समय हिंसा व घृणा के साये में विस्थापित हुए हमारे असंख्य बहनों व भाइयों के त्याग, संघर्ष व बलिदान की याद में मोदी जी ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस संवेदनशील निर्णय पर मैं नरेंद्र मोदी  जी का अभिनंदन करता हूं.'

उन्होंने यह भी कहा कि देश के विभाजन का घाव व अपनों को खोने के दुःख को शब्दों में वर्णित नहीं किया जा सकता. मुझे विश्वास है कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस समाज से भेदभाव व द्वेष की दुर्भावना को खत्म कर शांति, प्रेम व एकता को बल देगा.

इसे भी क्लिक करें --- PM मोदी बोले-नहीं भूल सकते बंटवारे का दर्द, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का ऐलान

Advertisement

PM मोदी के फैसले की तारीफ करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विभाजन के दंश से प्रभावित लोगों के संघर्ष व बलिदान की स्मृति में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 अगस्त को “विभाजन स्मृति दिवस” के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए दिल से धन्यवाद है.

उन्होंने आगे कहा कि विभाजन से उत्पन्न परिस्थितियों ने तुष्टिकरण की राजनीति और नकारात्मक शक्तियों को हावी होने का मौका दिया. हमें इतिहास से सीख लेकर यह सुनिश्चित करना चाहिये कि यह गलती कभी दोहरायी न जाए. क्योंकि जो इतिहास से नहीं सीखते है, उन्हें बार-बार कष्ट सहने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा कि 1947 में हुए देश के विभाजन के बाद जो भाई-बंधु हिंसा, उत्पीड़न और विस्थापन के शिकार हुए उनकी स्मृति में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्णय, उनकी संवेदनशीलता का परिचायक है. इसके लिए प्रधानमंत्री जी को बहुत धन्यवाद.

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'पीएम मोदी का यह कदम स्वागत योग्य है. यह सच सामने आना बहुत जरूरी है कि इस विभाजन के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं. लाखों बहनें अपने भाईयों को राखी नहीं बांध पाई, कितनी ही माओं ने अपने बेटों को खोया. कितने ही हमेशा के लिए बिछड़ गए. विभाजन एक ऐसा घाव है जो अभी भी रिस रहा है.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement