scorecardresearch
 

'6 साल की सरकार में डबल हो गई असम की अर्थव्यवस्था', एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन कर बोले PM मोदी

असम की राजधानी गुवाहाटी में आज से एडवांटेज असम 2.0 का आगाज हो गया है. निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े इस आयोजन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर असम में हैं. पीएम मोदी ने अपने असम दौरे के दूसरे दिन 25 फरवरी को यानी आज राजधानी गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस मौके पर असम को असीमित संभावनाओं वाला राज्य बताया और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के छह साल में सूबे की अर्थव्यवस्था का आकार डबल हो जाने का भी जिक्र किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एडवांटेज असम 2.0 का उद्घाटन करने के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में असम का योगदान लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने इस आयोजन के अतीत की चर्चा करते हुए कहा कि साल 2018 में एडवांटेज असम का पहला संस्करण आयोजित हुआ था. तब असम की अर्थव्यवस्था का आकार करीब तीन लाख करोड़ से अधिक हुआ करती थी जो अब दोगुनी बढ़कर 6 लाख करोड़ तक पहुंच चुकी है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार के सिर्फ छह साल की सरकार में असम का आर्थिक मूल्य डबल हो गया है. ये डबल इंजन सरकार का डबल प्रभाव है.

गौरतलब है कि निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी ये समिट दो दिन तक चलेगी और इसमें 60 से अधिक देशों के राजदूत, मिशन हेड शिरकत कर रहे हैं. यह आयोजन केंद्र की एक्ट ईस्ट पॉलिसी से जुड़ा हुआ है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एडवांटेज असम 2.0 समिट से पहले दावा किया कि हमारे पास एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी 24 फरवरी को दो दिन के दौरे पर असम पहुंचे थे. पीएम मोदी असम दौरे के पहले दिन मोइर बिनंदिनी कार्यक्रम में शामिल हुए थे. असम के सीएम हिमंत ने पीएम मोदी का गुवाहाटी एयरपोर्ट पर स्वागत किया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में ब्रेकफास्ट, बिहार में लंच और असम में डिनर... 24 घंटे के अंदर तीन राज्यों में पहुंचे पीएम मोदी

गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद पीएम मोदी सरुसजाई स्टेडियम में आयोजित झुमोइर बिनंदिनी 2025 में शामिल हुए थे. इस आयोजन में चाय की बागवानी से जुड़ी आबादी के करीब 9000 कलाकारों ने झुमुर नृत्य का प्रदर्शन किया. इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी भी एक वाद्य यंत्र पर हाथ आजमाते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: 'इस धरती में आस्था-विरासत और विकसित भारत का सामर्थ्य भी है', बिहार के भागलपुर में बोले PM मोदी

असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि एक समय था जब देश में असम और पूर्वोत्तर के विकास की उपेक्षा की जाती थी. उन्होंने यह भी कहा था कि यहां की संस्कृति को भी नजरअंदाज किया जाता था लेकिन मोदी खुद पूर्वोत्तर की संस्कृति के ब्रांड एंबेसडर बन गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement