scorecardresearch
 

कृषि कानून-सर्जिकल स्ट्राइक और राम मंदिर, कांग्रेस पर बरसे मोदी, बोले- इनका काम सिर्फ विरोध करना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि आज जब केंद्र सरकार किसानों को अधिकार दे रही है तो भी ये लोग विरोध कर रहे हैं. पीएम बोले कि अभी इन्हें विपक्ष में बैठे कुछ ही वक्त हुआ है, लेकिन देश इनको देख रहा है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान बिल को लेकर फिर कांग्रेस पर बरसे मोदी
  • देशहित के हर मुद्दे का विरोध करती है कांग्रेस: मोदी

किसानों से जुड़े कानून के मसले पर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. मंगलवार को नमामि गंगे से जुड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को कई मसलों पर आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने कहा कि देशहित में जो भी काम हो रहा है, ये लोग उसका विरोध कर रहे हैं. किसान जिसकी पूजा करता है, उसे ही आग लगा दी जा रही है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कृषि बिल से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक तक का जिक्र किया और कांग्रेस पर हर चीज का विरोध करने का आरोप लगाया. 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि चार साल पहले जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी, लेकिन विपक्ष ने उसपर भी सवाल खड़े किए थे. पीएम ने कहा कि जो भी काम हो रहा है, ये उसका विरोध करते हैं. जब भारत के कहने पर दुनिया योग दिवस मना रही है, तो ये भारत में ही उसका विरोध कर रहे हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब सरदार पटेल की मूर्ति बनी, तो इन्होंने विरोध किया. जब संविधान दिवस मनाने की बात आई तो भी इन्होंने विरोध किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर का पहले इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया, फिर भूमि पूजन का विरोध किया. जिस परिवार की चार पीढ़ी सरकार में रही, वो दूसरे के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहा है. 

किसान बिल को लेकर फिर बरसे मोदी

Advertisement

पीएम मोदी बोले कि संसद में हाल ही में किसानों को लेकर बड़े सुधार किए गए हैं. लेकिन कुछ लोग विरोध के लिए ही विरोध कर रहे हैं. देश ने अपने किसानों को अनेक बंधनों से मुक्त किया है, अब किसान कहीं पर भी अपनी उपज बेच सकता है. आज जब केंद्र सरकार किसानों को अधिकार दे रही है तो भी ये लोग विरोध कर रहे हैं. पीएम बोले कि अभी इन्हें विपक्ष में बैठे कुछ ही वक्त हुआ है, लेकिन देश इनको देख रहा है.

पीएम ने कहा कि विरोध करने वाले किसानों को आजाद नहीं होने देना चाहते हैं, किसान जिनकी पूजा करता है उसे ही आग लगाई जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में MSP रहेगी और विपक्ष जो MSP पर दावा कर रहा है वो झूठा है. 

पीएम ने कहा कि जब हम डिजिटल इंडिया की बात कर रहे थे, तब ये विरोध कर रहे थे और अब लॉकडाउन में यही काम आया था. क्योंकि अब बिचौलियों की नहीं चलेगी, इसलिए ये ऐसा विरोध कर रहे हैं. GST पर भी इन्होंने विरोध किया. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष ना किसान के साथ है, ना ही वीर जवान के साथ है. हमने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया तो इसका भी विरोध किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों तक इन्होंने वायुसेना को सशक्त करने के लिए कुछ नहीं किया. जब हमारी सरकार राफेल लेकर आई तो इनको दिक्कत होने लगी. आज राफेल लेह के आसमान में गर्जन कर रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से लगातार कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है. राहुल गांधी ने मंगलवार को ही किसानों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना.

 

Advertisement
Advertisement