scorecardresearch
 

संसद में हंगामे पर विपक्ष पर बरसे PM मोदी, बोले- सेल्फ गोल करने में जुटे हैं कुछ लोग, देश नहीं भूलेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश एक तरफ इतिहास पर इतिहास रच रहा है, लेकिन विपक्ष के लोग संसद में अवरोध डालकर विकास की रफ्तार को रोकने में लगे हैं. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PIB)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो: PIB)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
  • विकास की रफ्तार रोकने में जुटा है विपक्ष: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश एक तरफ इतिहास पर इतिहास रच रहा है, लेकिन विपक्ष के लोग संसद में अवरोध डालकर विकास की रफ्तार को रोकने में लगे हैं. 

विपक्षी पार्टियों पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि देश के युवा आज गोल पर गोल कर रहे हैं, लेकिन हमारे यहां कुछ लोग सिर्फ सेल्फ गोल करने में जुटे हुए हैं. देश की संसद में विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और देश की जनभावनाओं का अपमान कर रहा है. विपक्ष सिर्फ देशहित के काम को रोकने की कोशिश में लगा है, देश की जनता इसे कभी भूलेगी नहीं.

बता दें कि संसद के मॉनसून सत्र में विपक्ष के हंगामे के कारण कई घंटों तक काम नहीं हो पाया है. विपक्ष लगातार पेगासस जासूसी मामले के मसले पर चर्चा करने की मांग कर रहा है. 

Advertisement

क्लिक करें: 5 अगस्त को याद रखेगा देश, पहले 370 हटी-मंदिर निर्माण शुरू हुआ और अब मिला मेडल: PM मोदी

नया भारत रुकेगा नहीं: पीएम मोदी

पीएम मोदी बोले कि जो लोग सिर्फ अपने पद के लिए परेशान हैं, वो अब भारत को रोक नहीं सकते. नया भारत, पद नहीं पदक जीतकर दुनिया में छा रहा है. नए भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं, बल्कि परिश्रम से तय होगा और इसलिए, आज भारत का युवा कह रहा है- भारत चल पड़ा है, भारत का युवा चल पड़ा है.


यूपी को सिर्फ राजनीतिक चश्मे से देखा गया: PM मोदी

विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये महान देश ऐसी स्वार्थ और देशहित विरोधी राजनीति का बंधक नहीं बन सकता. ये लोग देश को, देश के विकास को रोकने की कितनी भी कोशिश कर लें, ये देश इनसे रुकने वाला नहीं है. हर कठिनाई को चुनौती देते हुए, देश हर मोर्चे पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने सिर्फ यूपी को राजनीतिक चश्मे से देखा और दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का रास्ता बनाया. कोई वंशवाद, कोई अपने परिवार और राजनीतिक स्वार्थ के लिए यूपी को इस्तेमाल करता रहा, लेकिन यूपी को किसी ने आर्थिक प्रगति से नहीं जोड़ा. 

पिछले कुछ वक्त के कीर्तिमानों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कई आंकड़े भी दिए. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं. ओलंपिक में देश के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ तक पहुंच रहा है. GST का कलेक्शन बढ़ा है और एक्सपोर्ट में भी देश ने रिकॉर्ड बनाया है. देश के पहले मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत INS विक्रांत ने अपना ट्रायल शुरू कर दिया है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement