scorecardresearch
 

सऊदी-UAE समेत 8 देशों से सम्मानित हो चुके हैं PM मोदी, अब भूटान ने भी नवाजा, देखें पूरी लिस्ट

PM Modi Award List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ngadag Pel gi Khorlo से नवाजा है. पीएम मोदी को अब तक रूस, यूएई, सऊदी अरब और अफगानिस्तान समेत 8 देश अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं.

Advertisement
X
पीएम मोदी को कई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI)
पीएम मोदी को कई देश अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस, यूएई, सऊदी अरब से भी सम्मानित
  • 5 फाउंडेशन से मिल चुका है अवॉर्ड

PM Modi Award List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा है. भूटान ने पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ngadag Pel gi Khorlo से सम्मानित किया है. भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को किसी देश ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा हो. इससे पहले भी उन्हें सऊदी अरब, यूएई समेत 8 देश सम्मानित कर चुके हैं. 

Advertisement

इन देशों से सम्मानित हो चुके हैं पीएम मोदीः-

1. सऊदी अरब ने 2016 में गैर-मुस्लिम गणमान्य नागरिकों को दिए जाने वाले अपने सर्वोच्च सम्मान Abdulaziz Al Saud से सम्मानित किया.

2. 2016 में ही अफगानिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ghazi Amir Amanullah Khan से नवाजा.

3. फिलिस्तीन ने 2018 में पीएम मोदी Grand Collar of the State से सम्मानित किया. विदेशी गणमान्य नागरिकों को दिया जाने वाला ये फिलिस्तीन का सर्वोच्च सम्मान है.

4. 2019 में यूएई ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Zayed Medal से पीएम मोदी का सम्मान किया.

5. 2019 में ही रूस ने St. Andrew अवॉर्ड से सम्मानित किया. ये रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

6. मालदीव ने भी 2019 में ही पीएम मोदी को Nishan Izzuddin अवॉर्ड से नवाजा. मालदीव की ओर से विदेशी नागरिक को दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान है.

Advertisement

7. 2019 में बहरीन की यात्रा पर गए पीएम मोदी को King Hamad Order of the Renaissance से सम्मानित किया गया था.

8. 2020 में अमेरिका ने अपने सर्वोच्च सैन्य सम्मान Legion of Merit से पीएम मोदी को नवाजा था.

इन 5 संगठनों से भी मिल चुका है सम्मानः-

1. 2018 में दक्षिण कोरिया के सियोल पीस प्राइस कल्चर फाउंडेशन की ओर से Seoul Peace Prize से नवाजा गया.

2. पर्यावरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम करने के लिए 2018 में संयुक्त राष्ट्र ने Champions of The Earth अवॉर्ड से नवाजा.

3. 2019 में पीएम मोदी को Philip Kotler Presidential Award से नवाजा गया. ये अवॉर्ड हर साल किसी देश के नेता को मिलता है. पीएम मोदी पहले नेता हैं जिन्हें ये पुरस्कार मिला है.

4. स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से 2019 में Global Goalkeeper’ Award से नवाजा गया.

5. वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए पीएम मोदी को इसी साल कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स (CERA) ने Global Energy and Environment Leadership Award से सम्मानित किया.

 

Advertisement
Advertisement