जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिन की भारत यात्रा पर हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद वह राजघाट पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. तय कार्यक्रम के अनुसार हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जापानी पीएम किशिदा की भारत यात्रा से आपसी सहयोग बढ़ा है. हमने उन्हें G-20 की अध्यक्षता की प्राथमिकताओं के बारे में बारीकी से बताया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत-जापान की रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी हमारे लोकतांत्रिक सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून के सम्मान पर आधारित है. साथ ही कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता और जापान की G7 अध्यक्षता की प्राथमिकताओं पर मिलकर काम करने का यह सबसे अच्छा अवसर है. मैंने पीएम किशिदा को जी20 के भारतीय अध्यक्ष पद की प्राथमिकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी G20 अध्यक्षता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को आवाज देना है. वसुधैव कुटुम्बकम को मानने वाली संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने में भरोसा रखती है. भारत-जापान स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्य और अंतर्राष्ट्रीय पटल के कानूनों पर आधारित है.
पीएम ने कहा कि इसे मजबूत बनाना देशों के लिए महत्वपूर्ण है. इससे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता को बढ़ावा मिलता है. आज हमने द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की है. साथ ही रक्षा, उपकरण और टेक्नोलॉजी सहयोग, कारोबार, स्वास्थ्य पर भी चर्चा की है.
ये भी देखें