संसद में पेश किसान बिल के विरोध में पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत नागरा ने अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी और अकाली दल सरकार द्वारा किसान बिल पास किया जाना दुखद है. मैं किसानों की समस्याओं को देखते हुए फतेहगढ़ साहिब के विधायक पद से इस्तीफा देता हूं. इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
किसान बिल के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की पार्टी है. किसानों के लिए बड़ी लड़ाइयां लड़ी है. ऑर्डिनेंस में बहुत सारी ऐसे बिंदु हैं जिसमें बदलाव करना चाहिए. हमने बहुत कोशिश की कि किसान की जो भावना है उसे केंद्र सरकार को बताने की कोशिश की, लेकिन जब आखिर में केंद्र सरकार में जो किसानों की शिकायतें दूर नहीं की. हम किसानों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमने नरेंद्र सिंह तोमर को कितनी बार कहा था कि शंकाएं दूर करो, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई. हरसिमरत कौर बादल का कहना है कि मैं ऐसी सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहती थी जहां पर किसान की मांगों की तरफ ध्यान ना दिया जाए.
रूस की अध्यक्षता में BRICS देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की दसवीं बैठक हुई. इस बैठक में वैश्विक, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष चुनौतियां और खतरे पर चर्चा की गई. बता दें कि ब्रिक्स तेजी से उभरती पांच बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं-- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संगठन है. इन पांचों देशों में विश्व की 42 फीसदी जनसंख्या रहती है और दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद में इनकी हिस्सेदारी 23 फीसदी है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉक्टर विनय सहस्रबुद्धे ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पिछले शुक्रवार को टेस्ट कराया जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी और इसलिए संसद में हिस्सा लिया! लेकिन कल रात मुझे सिरदर्द और हल्का बुखार था, फिर से की जांच कराई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया. डॉक्टर की सलाह पर सख्त प्रोटोकॉल अपना रहा और दवाई ले रहा हूं. मेरे संपर्क में आने वाले लोग डॉक्टरों से संपर्क कर सकते हैं.'
भारतीय सेना से जुड़े सूत्र ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने जम्मू और कश्मीर में सेना और सुरक्षा स्थिति की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करने के लिए श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं. वह केंद्र शासित प्रदेश में उन क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे जहां पाकिस्तान की ओर से लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर फायरिंग की जा रही है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा है. इस मौके पर बीजेपी सेवा सप्ताह का कार्यक्रम चला रही है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सेवा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सोशल मीडिया के जरिये प्रधानमंत्री मोदी को बधाई जा रही है. राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
श्रीनगर के बटमालू इलाके में जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. इलाके में ऑपरेशन अब भी जारी है. यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की और दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल तीन आतंकियों का काम तमाम कर दिया गया है.
LAC पर जारी तनाव को लेकर पूरा हिन्दुस्तान एकजुट है। चीन इस बात से घबराया हुआ है. उसकी इसी घबराहट का नतीजा है कि अब वो माइंडगेम कर रहा. चीन ने विवादित इलाकों में लाउडस्पीकर लगाए हैं. आखिर चीनी फौज का लाउडस्पीकर लगाने के पीछे मकसद क्या है? पढ़िए रिपोर्ट- चीन की नई चाल, सीमा पर लाउडस्पीकर लगाकर भारतीय सेना के लिए बजा रहा पंजाबी गाने!