तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दलाई लामा को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. चीन के साथ हाल ही के वक्त में भारत के जो रिश्ते रहे हैं, ऐसे में ये एक बड़ी हलचल मानी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि 86वें जन्मदिन के अवसर पर धर्मगुरु दलाई लामा से फोन पर बात की. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.
Spoke on phone to His Holiness the @DalaiLama to convey greetings on his 86th birthday. We wish him a long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2021
चीन को भारत का कड़ा संदेश...
गौरतलब है कि चीन (China) लगातार दलाई लामा का विरोध करता रहा है, कई बार उसने भारत के सामने आपत्ति भी जाहिर की है. चीन ने तिब्बत अपने कब्जे में लिया हुआ है और लंबे वक्त से दलाई लामा भारत में ही रहते हैं.
लेकिन अब पिछले करीब एक-दो साल में भारत और चीन के संबंधों में बड़ा बदलाव हुआ है. लद्दाख में जारी तनाव के कारण भारत ने अपनी नीति को बदला है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस तरह खुले तौर पर दलाई लामा से बात करना चीन के लिए एक बड़ा और कड़ा संदेश है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बधाई संदेश पर भारत में भी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा कि बहुत अच्छा, सर. लेकिन अगर आप दलाई लामा से मुलाकात करते, तो चीन को कड़ा मैसेज पहुंचता.
पहले भी दलाई लामा को बधाई देते रहे हैं मोदी
आपको बता दें कि साल 2015 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार धर्मगुरु दलाई लामा को ट्विटर पर बधाई देते रहे हैं. साथ ही उनकी बधाई पर जवाब भी देते आए हैं. लेकिन 2016 के बाद से सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई नहीं दी है.
साल 2019 में प्रधानमंत्री की ओर से दलाई लामा को बधाई भेजी गई, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. वहीं, 2020 में बधाई नहीं दी गई थी और अब 2021 में इस तरह यूं खुले तौर पर बधाई दी गई है. यानी साल 2015 के बाद पीएम मोदी ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर दलाई लामा से बात करने की जानकारी साझा की है.