विश्व जल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कैच द रेन अभियान लॉन्च किया. इस अभियान के तहत बारिश के पानी को सुरक्षित रखने के अभियान को आम लोगों तक फैलाने की कोशिश की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में जल शक्ति के प्रति जागरुकता बढ़ रही है. पीएम मोदी बोले कि अटल जी ने नदियों को जोड़ने का सपना देखा था, उसकी शुरुआत भी आज हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता काफी अहम है, जीवन के लिए काफी जरूरी है. वाटर मैनेजमेंट करना बेहद जरूरी है, यही कारण है कि सरकार इस अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है.
भारत वर्षा जल का जितना बेहतर प्रबंधन करेगा उतना ही Groundwater पर देश की निर्भरता कम होगी।
— PMO India (@PMOIndia) March 22, 2021
इसलिए ‘Catch the Rain’ जैसे अभियान चलाए जाने, और सफल होने बहुत जरूरी हैं: PM @narendramodi
पीएम मोदी बोले कि अगर पानी के संकट पर ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में स्थिति बहुत बिगड़ जाएगी. देश की वर्तमान पीढ़ी का दायित्व हैं कि अभी से ही इसके लिए तैयारी शुरू कर दें.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बारिश का पानी हमारे देश में काफी बर्बाद होता है, जो चिंता का विषय है. ऐसे में कैच द रेन अभियान के साथ हर किसी को जुड़ना चाहिए.
PM मोदी ने कहा कि मॉनसून आने से पहले ही कुएं की सफाई, नालों की सफाई, तालाब, झीलों की सफाई करना जरूरी है. इसके लिए लोगों को जुड़ना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि मनरेगा का एक-एक पैसा मॉनसून आने तक इसी अभियान में लगना चाहिए, ताकि बड़े स्तर पर इसका काम किया जा सके. पीएम मोदी बोले कि मॉनसून से पहले ही मेहनत करेंगे तो बाद में संकट का सामना नहीं करना होगा.