प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक खास अवॉर्ड से नवाज़ा जाएगा. वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में भारत की ओर से पिछले कुछ वक्त में जो काम किया गया है, उसके मद्देनज़र पीएम मोदी को CERAWeek Global Energy and Environment Leadership Award दिया जा रहा है.
भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे पीएम मोदी को ये सम्मान दिया जाएगा. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक में की-नोट एड्रेस भी देंगे.
जानकारी के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित एनर्जी प्लेटफॉर्म के तौर पर देखा जाता है. इस बार ये इवेंट 1 से 5 मार्च के बीच वर्चुअली तरीके से आयोजित किया जा रहा है.
PM Shri @narendramodi will deliver keynote address at the Cambridge Energy Research Associates Week 2021. He will also receive the CERAWeek Global Energy and Environment Leadership Award at 7 pm on 5th March 2021.
— BJP (@BJP4India) March 4, 2021
Watch on all social media platforms of @BJP4India. pic.twitter.com/qTO1JpevRd
अवॉर्ड देने वाले संस्थान CERAWeek की बात करें तो इसकी शुरुआत 1983 में अमेरिका के ह्यूस्टन से हुई थी. हालांकि, ग्लोबल एनर्जी को लेकर अवॉर्ड देने की परंपरा साल 2016 से शुरू की गई.
CERAWeek की ओर से बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम में हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुनने के लिए तत्पर हैं. उन मिल रहा सम्मान ये दर्शाता है कि भारत सस्टेनबेल डेवलेपमेंट, एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया को राह दिखा रहा है.
आपको बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में अमेरिका के जॉन केरी, बिजनेसमैन बिल गेट्स और सउदी अरामको के अमीन नसीर भी स्पीकर्स हैं.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मानों से नवाज़ा जा चुका है. साथ ही पीएम मोदी को प्राकृतिक ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने के लिए भी अवॉर्ड मिल चुका है.
केंद्र सरकार की ओर से लगातार क्लाइमेट चेंज के मद्देनजर सौर ऊर्जा समेत अन्य प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल पर बल दिया जा रहा है, जिसके जरिए बिजली को तैयार किया जाए.