कृषि कानूनों पर जारी आंदोलन के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करीब नौ करोड़ किसानों को तोहफा दे रहे हैं. कृषि सम्मान निधि योजना के तहत आज 9 करोड़ किसानों को किस्त सौंपी जाएगी, इस दौरान पीएम मोदी एक साथ 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर खास तैयारी की है और राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण जैसे सभी केंद्रीय मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी आज देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान चौपाल का आयोजन कर रही है. इस मौके पर किसानों के मन को भांपने की कोशिश होगी, तो केंद्रीय मंत्री किसानों के साथ बैठकर ही पीएम नरेंद्र मोदी के संदेश को सुनेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान कौन-सा मंत्री किस स्थान पर होगा, एक नज़र डालें...
• द्वारका, दिल्ली – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
• महरौली, दिल्ली – गृह मंत्री अमित शाह
• रंजीत नगर, दिल्ली – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
• अग्रसेन चौक, दिल्ली – स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
• चेन्नई, तमिलनाडु – प्रकाश जावड़ेकर
• पटना, बिहार – रविशंकर प्रसाद
• मोहनलाल गंज, यूपी – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
• अमेठी, यूपी – केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
• होशंगाबाद, मध्य प्रदेश – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
जगतसिंहपुर, ओडिशा - धर्मेंद्र प्रधान
इसे देखें: आजतक LIVE TV
आपको बता दें कि PM किसान योजना के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार किसानों के खातों में हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त जमा करती है. एक साल में कुल 6 हजार रुपये किसानों खातों में भेजे जाते हैं. यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को लागू हुई थी.
केंद्र द्वारा लागू किए गए कृषि कानून के मसले पर इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हो रहा है. खासकर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान पिछले एक महीने से डटे हैं. सरकार और किसानों के बीच कई दौर की चर्चा हुई है लेकिन किसान मान नहीं रहे हैं. ऐसे में सरकार की ओर से लगातार किसानों को साधने की कोशिश की जा रही है.