अमेरिकी डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे स्वीकार्य नेता बताने पर भारतीय जनता पार्टी गदगद है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि इससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को न सिर्फ देश में सभी क्षेत्रों और आबादी वर्ग में मान्यता और स्वीकृति मिल रही है बल्कि अपने देश के प्रति समर्पण की वजह से वह विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं.
बता दें कि अमेरिकी डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने 55 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी को दुनिया का सबसे स्वीकार्य नेता माना है. ये फर्म दुनिया के टॉप नेताओं के कार्यकाल, उनकी लोकप्रियता, उनकी नीतियों पर नजर रखती है. मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, 75 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया, जबकि 20 फीसदी ने उन्हें स्वीकार्य नहीं किया, जिससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही है.
इस रैंकिंग को पीएम मोदी की जन स्वीकृति बताते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी इस चुनौतीपूर्ण वक्त में दुनिया के नंबर वन नेता रहे हैं.
Our Hon PM @narendramodi Ji rated highest among world leaders by American research firm Morning Consult. Our PM has yet again emerged the most popular head of Government for his efficient handling of various issues and management of the COVID-19 crisis.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 2, 2021
नड्डा ने कहा कि जब से मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश में आई है, लोगों का सरकार में गजब का भरोसा बढ़ा है, लोगों को विश्वास हुआ है देश सही दिशा में जा रहा है. ये रेटिंग इस बात का प्रतीक है कि उनका योग्य नेतृत्व और कठिन परिश्रम हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है.
The popularity and credibility of PM Shri @narendramodi has been recognised globally. According Morning Consult, a data firm, his approval rating is the highest among the world leaders. He has been praised for his leadership during the Pandemic. Indeed a proud moment for India!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 2, 2021
रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी को मिली ये रैंकिंग हर भारतीय के लिए गर्व का बिषय है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता और उनकी साख को दुनिया में पहचान मिली है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिकी डाटा फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने दुनिया के नेताओं में उनकी लोकप्रियता को सबसे ज्यादा आंका है. इस फर्म ने कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की है. ये सचमुच में हर भारतीय के लिए खुशी की बात है.
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ये गर्व की बात है कि 13 देशों में हुए सर्वे में जिनमें, अमेरिका, जापान और ब्राजील भी शामिल थे, दुनिया के नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा आंकी गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की इस रैंकिंग के लिए यूपी के लोगों को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि दुनिया की प्रतिष्ठित फर्म के सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता चुने जाने पर प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई है. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान जिस नेतृत्व का परिचय दिया है वो अभूतपूर्व है.