देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 68 लाख को पार कर गया है. त्योहारी सीजन में कोरोना के कहर को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए जागरुकता अभियान की आज से शुरुआत की है. इस जागरुकता कैंपेन का स्लोगन है, 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.' पीएम मोदी ने लोगों से कई अपील की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में कोरोना के खिलाफ की लड़ाई लोगों ने शुरू की और इसको हमारे कोरोना योद्धाओं से बहुत ताकत मिलती है. हमारे सामूहिक प्रयासों ने कई लोगों की जान बचाई है. हमें कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी और अपने नागरिकों को वायरस से बचाना होगा.
Let us #Unite2FightCorona!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
Let us always remember:
Wear a mask.
Wash hands.
Follow social distancing.
Practice ‘Do Gaj Ki Doori.’
Together, we will succeed.
Together, we will win against COVID-19. pic.twitter.com/x5bymQpqjx
अपने अगले ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें. हाथ साफ करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ‘दो गज की दूरी’ रखें. #Unite2FightCorona'
गौरतलब है कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 68 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि अभी तक 1 लाख 4555 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि, इस बीच अच्छी खबर ये है कि भारत में कोरोना रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रहा है. देश में एक्टिव मामलों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है.
अभी तक 57 लाख 44 हजार 693 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में रिकवरी रेट 85.02 फीसदी हो गया है. देश में करीब 10 लाख एक्टिव केस है.