पीएम मोदी ने कहा कि अगर राजनीतिक दलों की स्पर्धा करनी है तो इंफ्रास्ट्रक्चर की क्वालिटी, स्पीड और स्केल पर चर्चा होनी चाहिए. कई आंदोलनों और प्रदर्शनों में देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है, ये संपत्ति किसी सरकार या पार्टी की नहीं, बल्कि आपकी ही है. ऐसे में अगर किसी संपत्ति को नुकसान होता है, तो गरीब का नुकसान होता है.
पीएम मोदी बोले कि कई रेलवे स्टेशन पर स्टोरेज सिस्टम बढ़िया किया गया है. ऐसे प्रोजेक्ट को 2006 में मंजूरी मिली थी, लेकिन कभी ये जमीन पर नहीं उतर पाया. जो कि पिछली सरकार कितनी गंभीर थी, ये बताता है. 2014 तक एक किमी. ट्रैक भी नहीं बिछा था, हमारी सरकार आने के बाद फिर से फाइलों को खंगाला गया और तेजी से काम को बढ़ाया गया. अगले कुछ महीनों में ही 1100 किमी. का काम पूरा हो जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले फोकस ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर रहता था, लेकिन पटरी का ख्याल नहीं किया गया. हमारी सरकार ने रेल ट्रैक पर निवेश किया, फाटकों से मुक्त किया और स्पीड पर फोकस किया गया. अब भारतीय रेल सुरक्षित हुई है, वंदे भारत जैसी सेमीहाइस्पीड ट्रेन चल रही है. भारत में अब आधुनिक ट्रेनों का निर्माण हो रहा है, जिसे निर्यात भी किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने बताया कि अभी देश में ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर को विकसित किया जा रहा है, ताकि माल एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सके. पीएम ने कहा कि अब यात्री ट्रेन कम लेट होगी, साथ ही मालगाड़ी तेजी से काम करेगी. पीएम मोदी ने कहा कि नए फ्रेट कॉरिडोर आत्मनिर्भर भारत के माध्यम बनेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि अब अलग-अलग जिलों को फायदा होगा, जिनके अलग-अलग प्रोडक्ट आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा पाएंगे. पीएम ने कहा कि कल ही देश में सौवीं किसान रेल की शुरुआत की गई है. अब नए कॉरिडोर में किसान रेल को फायदा होगा, यूपी में कई स्टेशन किसान रेल से जुड़े हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन रेलवे को नई पहचान देने वाला है. आजादी के बाद का सबसे बड़ा आधुनिक रेलवे प्रोजेक्ट जमीन पर उतरा है. इस नई मालगाड़ी में नए भारत की गर्जना सुनाई दी. इस पूरे फ्रेट और सेंटर की टेक्नोलॉजी भारत में ही यहां के लोगों द्वारा तैयार की गई.
पीएम मोदी बोले कि आज भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बन रहा है. पिछले 6 साल में भारत में आधुनिक कनेक्टविटी के मोर्चे पर काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के खेत-बाजार माल ढुलाई पर निर्भर हैं, एक जगह के माल को दूसरी जगह पहुंचाना पड़ता है. आबादी बढ़ने के साथ-साथ बोझ बढ़ने लगा, हमारे यहां यात्री-मालगाड़ी ट्रेन एक ट्रैक पर चलती थी. जिसके कारण दोनों ट्रेनें लेट होती थी. मालगाड़ी लेट होने के कारण लागत बढ़ जाती है, लेकिन अब स्पेशल ट्रैक बनने से ये संकट दूर होगा.
कार्यक्रम के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. योगी ने कहा कि इस सेक्शन की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बन रहे प्रोडक्ट को आगे तक पहुंचाया जा सकेगा. यूपी सीएम ने कहा कि पहले मालगाड़ियों की गति सिर्फ 25 KMH थी, जो अब 75 KMH तक पहुंच गई है. इस पूरे कॉरिडोर का 75 फीसदी भाग यूपी में ही है. यूपी सीएम बोले कि देश की पहले देशी ट्रेन तेजस, सबसे तेज ट्रेन वंदे भारत का संचालन भी यूपी में ही रहा है. अब मानवरहित फाटक का काम तेजी से हो रहा है, जबकि नई लाइनें बिछाई जा रही हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi 29 दिसंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) के ‘न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन’ एवं प्रयागराज में EDFC के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (OCC) का उद्घाटन करेंगे। pic.twitter.com/qy2OBWYmrT
— BJP (@BJP4India) December 28, 2020
आपको बता दें कि वैसे तो ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पंजाब से बंगाल तक बन रहा है. लेकिन पीएम मोदी आज जिस सेक्शन की शुरुआत करने जा रहे हैं, वो यूपी में स्थित है. ये करीब 351 किमी. लंबा सेक्शन है, जो कि 5750 करोड़ रुपये की लागत से बना है.
नया सेक्शन खुलने से कानपुर देहात, औरिया जिला, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, खुर्जा और अलीगढ़ सेक्शन के छोटे कारोबारियों को फायदा होगा.