प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 के मंच पर 'रीडिफाइनिंग भारत' के विषय पर देश के लोगों को संबोधित किया, जहां उन्होंने रिकॉर्ड स्तर पर शुरू होने वाले स्टार्टअप के बारे में बताते हुए अपनी सरकार की गेमचेंजर स्कीम्स भी गिनाईं. उन्होंने स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के सस्ता लोन दिया है. साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स ने जिस तरह से डिजिटल इंडिया को उन्होंने अपनाया है. वो बहुत बड़ा काम हुआ है.
'मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी है...'
उन्होंने अपने संबोधन में पीएम स्वनिधि योजना के ओर ध्यान केंद्रित करते हुए बताया कि इस योजना से पहले बार स्ट्रीट वेंडर्स को पहली बार सस्ता और आसानी से लोन मिला है. और वो भी बिना गारंटी के. स्ट्रीट वेंडर्स को लोन देने के पीछे का कारण है. मेरी जिंदगी का जो तजुर्बा है. इतने सालों में मैंने जो देखा है, जाना है और मेरा ये विश्वास बन गया है, क्योंकि मैंने गरीबों की अमीरी भी देखी है और अमीरों की गरीबी भी देखी है. और इसलिए मेरा साहस था कि स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के लोन देंगे.
आप याद करें कोरोना काल: PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने दो-तीन दिन पहले ही दिल्ली में स्ट्रीट वेंडर्स के एक सम्मेलन किया था, जहां देश के कोने-कोने से रेहड़ी-पटरी वाले पहुंचे थे. पर मीडिया में इसकी चर्चा नहीं हुई, लेकिन आज इस मंच पर मैं रेहड़ी-पटरी वालों की सराहना करूंगा. आप कोविड का काल याद कीजिए इनके बिना आपकी जिंदगी कितनी मुसीबत में पड़ गई थी और मैंने उसी दिन फैसला किया था कि मैं इन सभी का सम्मान करूंगा.
यह भी पढ़ें: 'मैं मक्खन पर लकीर करने नहीं बल्कि पत्थर पर लकीर करने आया हूं', इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले PM मोदी
'डिजिटल इंडिया का क्रांति को चेहरा हैं स्ट्रीट वेंडर्स'
पीएम ने यह भी कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स की सराहना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने डिजिटल इंडिया को अपनाया है. वो बहुत बड़ा काम हुआ है. जिन्हें अनपढ़ बोल कर अपमानित किया गया था. वो रेहड़ी-पटरी वाले आज भारत की डिजिटल क्रांति का चेहरा बने हुए हैं. इन लोगों की ये मेहनत मीडिया में उठाई जानी बहुत जरूरी है.