scorecardresearch
 
Advertisement

UP: PM मोदी ने रखी सुहेलदेव स्मारक की नींव, कृषि कानून को लेकर विपक्ष पर बरसे

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 फरवरी 2021, 12:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PIB)

हाइलाइट्स

  • बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल का शिलान्यास
  • पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया शिलान्यास
  • बहराइच में ही मौजूद रहे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
  • आज अन्य दो कार्यक्रमों में भी पीएम का संबोधन
11:46 AM (4 वर्ष पहले)

कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम

Posted by :- Mohit Grover

पीएम मोदी ने बताया कि नए कृषि कानूनों के जरिए छोटे किसानों को लाभ होगा, साथ ही जगह-जगह से किसानों को लाभ होने भी लगा है. कृषि कानूनों को लेकर कई तरह का प्रचार किया गया, जिन्होंने विदेशी कंपनियों के रास्ते खोले वो देशी कंपनियों को डरा रहे हैं. अब किसान ही इनकी पोल खोलने में लगे हैं. यूपी सरकार ने गन्ना किसानों, चीनी मिलें से जुड़ी समस्याओं को दूर किया है. 

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

इतिहास को जानबूझकर भुला दिया गया: PM

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बसंत पंचमी का शुभ दिन है, ऐसे में मेरी प्रार्थना है कि हर देशवासी को मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले. पीएम मोदी ने यहां कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर जो मेडिकल कॉलेज बना है, उससे लोगों को लाभ मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास वो नहीं है जो देश को गुलाम बनाने वालों और गुलामी की मानसिकता के साथ लिखने वालों ने लिखा, भारत का इतिहास वो भी है जो देश के सामान्य जन ने लिखा है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के कई अनेक नायक-नायिकाओं को कभी इतिहास में जगह नहीं दी गई, जिन्हें कभी उनका सम्मान नहीं दिया गया उसे आज का भारत सुधार रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे, आजाद हिंद फौज को कभी भी वैसा सम्मान नहीं दिया गया. देश की 500 से अधिक रियासतों को एक करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ क्या हुआ, वो हर कोई जानता है. हमारी सरकार ने सरदार पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई.
 

11:18 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कार्यक्रम में कहा कि पहली बार किसी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम किया है और दुनिया को उनकी शौर्य गाथा बताई जा रही है. 

Advertisement
7:38 AM (4 वर्ष पहले)

इन कार्यक्रमों में भी पीएम मोदी का संबोधन

Posted by :- Mohit Grover

मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  NASSCOM Technology and Leadership Forum (NTLF) को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब 12.30 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा. इस कार्यक्रम में करीब 30 देशों को 1600 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के प्लेटिनम जुबली कार्यक्रम में आज पीएम मोदी का संबोधन होना है. पीएम शाम करीब पांच बजे इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

7:38 AM (4 वर्ष पहले)

बहराइच को बड़ी सौगात देंगे पीएम मोदी

Posted by :- Mohit Grover

यूपी में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बहराइच में महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल का शिलान्यास करेंगे, जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खुद बहराइच में मौजूद होंगे.

राजभर समुदाय का यूपी की राजनीति में खासा महत्व है, ऐसे में इस कदम को बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर पहले कभी बीजेपी के साथ थे, लेकिन अब वो पाला बदल चुके हैं. ऐसे में बीजेपी खुद ही राजभर समुदाय को अपने पक्ष में करने में जुटी है.

Advertisement
Advertisement