scorecardresearch
 

PM मोदी के ही शब्दों में जानिए क्या है 'मोदी की गारंटी' की परिभाषा

PM Modi Exclusive Interview: पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी चुनाव जीतने के लिए तैयार कोई फॉर्मूला नहीं है, मोदी की गारंटी गरीबों का विश्वास है. आज देश का हर गरीब व्यक्ति जानता है कि मोदी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा. आज देश के हर गरीब व्यक्ति को पता है कि पहले राजनैतिक दलों ने किस तरह उनका विश्वास तोड़ा.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप को दिए खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने 'मोदी की गारंटी' के बारे में बताया (Image Credit: India Today/Special Arrangement)
इंडिया टुडे ग्रुप को दिए खास इंटरव्यू में पीएम मोदी ने 'मोदी की गारंटी' के बारे में बताया (Image Credit: India Today/Special Arrangement)

हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार अभियान में सबसे ज्यादा जिस एक शब्द की गूंज सुनाई दी वो थी मोदी की गारंटी. विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन सरकारी विज्ञापनों और पीएम मोदी सहित बीजेपी के अन्य दिग्गजों के भाषणों में अब भी मोदी की गारंटी शब्द छाया हुआ है. इंडिया टुडे ग्रुप को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर विस्तार से बातचीत की. 

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर-इन-चीफ तथा चेयरपर्सन अरुण पुरी, वाइस चेयरपर्सन कली पुरी और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा से खास बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए गारंटी केवल शब्द या चुनावी वादे नहीं हैं, यह मेरी दशकों की कड़ी मेहनत है. यह समाज के प्रति संवेदनशीलता की अभिव्यक्ति है. मैं जब 'गारंटी' की बात करता हूं, तो मैं अपने को इसके साथ बांधता हूं. यह मुझे सोने नहीं देती, यह मुझे कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है, यह मुझे अपना सब कुछ देश के लोगों को दे देने की तरफ ले जाती है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पूरा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें इंडिया टुडे मैगजीन, यहां क्लिक करें

पीएम मोदी ने कहा कि कृपा करके गारंटी शब्द के लिए शब्दकोष वाले अर्थ की तलाश मत करिए. इस सवाल पर कि फिर इस गारंटी के मायने क्या हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस व्यक्ति को गरीबी के जीवन का अनुभव है, केवल वही समझता है कि गरीब व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ाने वाली सबसे बड़ी शक्ति उसका विश्वास, उसकी आशा है. गरीबों की यही आस्था मुझे आगे बढ़ाती रहती है. मोदी अपना सब कुछ न्योछावर कर देगा, पर अपने गरीब भाइयों और बहनों का यह विश्वास टूटने नहीं देगा. 

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी चुनाव जीतने के लिए तैयार कोई फॉर्मूला नहीं है, मोदी की गारंटी गरीबों का विश्वास है. आज देश का हर गरीब व्यक्ति जानता है कि मोदी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा. आज देश के हर गरीब व्यक्ति को पता है कि पहले राजनैतिक दलों ने किस तरह उनका विश्वास तोड़ा. लेकिन उन्हें यह भी पता है कि मोदी की गारंटी पर विश्वास किया जा सकता है. गरीबों के इस विश्वास से ही मुझे ऊर्जा मिलती है. भले ही मुझे अपने को पूरी तरह थकाना पड़े या अपने पर सीमा से अधिक जोर डालना पड़े, मैं इस विश्वास को भंग नहीं होने दूंगा.

यह भी पढ़ें
- ‘सबसे बड़ी मिसाल तो मैं हूं’, मुख्यमंत्री पद पर नए चेहरों की नियुक्ति पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उदाहरण से पीएम मोदी ने समझाया अपने काम करने का तरीका
- मैं कुछ भी अच्छा लगे इसलिए नहीं करता, बल्कि अच्छा हो, इसलिए करता हूं: PM मोदी
- बुनियादी ढांचे के विकास से कैसे पैदा हो रहे हैं रोजगार, पीएम मोदी ने आंकड़े गिनाकर समझाया
- GYAN पर ध्यान, GYAN को सम्मान...पीएम मोदी ने समझाया विकसित भारत का अपना फॉर्मूला
- ‘रियलिस्टिक है 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का टारगेट’, पीएम मोदी ने गुजरात के उदाहरण से समझाया
- पीएम मोदी ने बताया जम्मू-कश्मीर में स्थायी शांति के लिए कैसे जुटी है केंद्र सरकार
- क्या बीजेपी सिर्फ हिंदी पट्टी की पार्टी है? पीएम मोदी बोले-ये गलत आकलन, हम देश के हर कोने में
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए इंडिया टुडे के 'न्यूजमेकर ऑफ द ईयर'

Live TV

Advertisement
Advertisement